ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम (Australia Cricket Team) के दिग्गज बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने एक बड़ा फैसला लिया है। उन्होंने कहा है कि वो बिग बैश लीग में हिस्सा नहीं लेंगे। वॉर्नर के मुताबिक जब तक वो ऑस्ट्रेलिया के लिए अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट खेल रहे हैं तब तक वो बिग बैश लीग में नहीं खेलेंगे। डेविड वॉर्नर ने पिछले 7 साल से बिग बैश लीग में हिस्सा नहीं लिया है।
वॉर्नर के मुताबिक कोरोना वायरस की वजह से पूरे साल बायो सिक्योर बबल और क्वांरटीन में रहना आसान नहीं होगा। उन्होंने कहा कि इससे पहले भी इंटरनेशनल क्रिकेट की वजह से उन्होंने बीबीएल में हिस्सा नहीं लिया था। वो अपनी पत्नी और 3 बच्चों के साथ टाइम बिताना पसंद करेंगे। हालांकि वॉर्नर आईपीएल का लगातार हिस्सा रहे हैं और सनराइजर्स हैदराबाद की कप्तानी कर रहे हैं।
ईएसपीएन क्रिकइन्फो की रिपोर्ट के मुताबिक डेविड वॉर्नर ने कहा,
हम प्लेयर्स के लिए सभी तीनों फॉर्मेट में खेलना काफी मुश्किल होता है। इसलिए आपको ब्रेक की जरुरत होती ही है। समर में भी आपको पूरी तरह क्रिकेट खेलना है और उस दौरान कोई ऑफ सीजन नहीं है। मेरी एक पत्नी है और 3 बच्चे हैं और उनके साथ टाइम बिताना भी मेरा फर्ज है। इसलिए तीनों ही फॉर्मेट में खेलना आसान नहीं होता है। इसलिए मुझे नहीं लगता है कि जब तक मैं ऑस्ट्रेलिया के लिए खेल रहा हूं तब तक बीबीएल में खेल पाउंगा।
ये भी पढ़ें: 3 भारतीय गेंदबाज जो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट चटका सकते हैं
डेविड वॉर्नर ने बायो - बबल को लेकर दी प्रतिक्रिया
डेविड वॉर्नर ने ये भी कहा कि लंबे समय तक बायो बबल में रहना आसान नहीं होता है। उनको इस बात की चिंता है कि प्लेयर्स लंबे समय तक इस तरह की पाबंदियों में कैसे रह पाएंगे। उन्होंने कहा,
ये काफी मुश्किल रहने वाला है। ये 6 महीने काफी चुनौतीपूर्ण रहे हैं। सभी खिलाड़ी बायो बबल का हिस्सा हैं और उनको अपनी फैमिली भी साथ रखने की इजाजत नहीं है। हर प्लेयर के लिए अलग-अलग चुनौतियां हैं। मिचेल स्टार्क की तो पत्नी भी खेल रही हैं, इसलिए ये चीजें आसान नहीं रहने वाली हैं।
ये भी पढ़ें: 3 भारतीय खिलाड़ी जिनका यह शायद आख़िरी ऑस्ट्रेलियाई दौरा हो सकता है