न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के बीच हुए पहले टेस्ट के बाद आईसीसी ने हालिया रैंकिंग जारी कर दी। न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने मैच में दोहरा शतक जड़ा और इससे उन्हें रैंकिंग में जबरदस्त फायदा हुआ है। विलियमसन फ़िलहाल दूसरे स्थान पर ही हैं, लेकिन 915 अंकों के साथ वह पहले स्थान पर मौजूद भारतीय कप्तान विराट कोहली (922) से सिर्फ सात अंक पीछे हैं और सीरीज के दूसरे टेस्ट में उनके पास पहले स्थान पर पहुंचने का मौका होगा।
बल्लेबाजी रैंकिंग में टॉप 10 में सिर्फ एक बदलाव हुआ है और हेनरी निकोल्स दो स्थान के नुकसान से सातवें स्थान पर पहुंच गए हैं और इस वजह से डेविड वॉर्नर को एक स्थान का फायदा हुआ है। टॉप 10 के बाहर न्यूज़ीलैंडके टॉम लैथम एक स्थान के फायदे से 11वें, जीत रावल पांच स्थान के फायदे से 33वें और कॉलिन डी ग्रैंडहोम 6 स्थान के फायदे से 60वें स्थान पर हैं।
बांग्लादेश की तरफ से तमीम इक़बाल 11 स्थान के फायदे से 25वें, महमुदुल्लाह 12 स्थान के फायदे से 40वें और सौम्य सरकार 25 स्थान के जबरदस्त फायदे से 67वें स्थान पर हैं।
गेंदबाजी रैंकिग में पैट कमिंस अभी भी पहले स्थान पर हैं। टॉप 10 में न्यूजीलैंड के ट्रेंट बोल्ट दो स्थान के नुकसान से आठवें और टिम साउदी नौवें स्थान पर हैं। टॉप 10 के बाहर न्यूजीलैंड के नील वैगनर तीन स्थान के फायदे से 11वें और बांग्लादेश के महमुदुल्लाह तीन स्थान के फायदे से 63वें स्थान पर हैं।
ऑलराउंडरों की रैंकिंग में जेसन होल्डर पहले स्थान पर बरकरार हैं। न्यूजीलैंड के टिम साउदी दसवें स्थान पर हैं।
टॉप 10 बल्लेबाज
1 विराट कोहली भारत 922
2 केन विलियमसन न्यूजीलैंड 915
3 चेतेश्वर पुजारा भारत 881
4 स्टीव स्मिथ ऑस्ट्रेलिया 857
5 जो रूट इंग्लैंड 763
6 डेविड वॉर्नर ऑस्ट्रेलिया 756
7 हेनरी निकोल्स न्यूजीलैंड 755
8 एडेन मार्कराम दक्षिण अफ्रीका 719
9 क़्विंटन डी कॉक दक्षिण अफ्रीका 718
10 फाफ डू प्लेसी दक्षिण अफ्रीका 702
टॉप 10 गेंदबाज
1 पैट कमिंस ऑस्ट्रेलिया 878
2 जेम्स एंडरसन इंग्लैंड 862
3 कगिसो रबाडा दक्षिण अफ्रीका 851
4 वर्नन फिलैंडर दक्षिण अफ्रीका 813
5 रविंद्र जडेजा भारत 794
6 जेसन होल्डर वेस्टइंडीज 770
7 मोहम्मद अब्बास पाकिस्तान 770
8 ट्रेंट बोल्ट न्यूजीलैंड 769
9 टिम साउदी न्यूजीलैंड 766
10 रविचंद्रन अश्विन भारत 763
आईसीसी रैंकिंग की सभी हालिया जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें