ICC Test Rankings Update: बुधवार को इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल यानी आईसीसी ने टेस्ट रैंकिंग की अपडेट जारी की। इस दौरान कई प्लेयर्स की रैंकिंग में सुधार देखने को मिला। भारतीय टीम के स्टार खिलाड़ी ऋषभ पंत का नाम भी इसमें शामिल है, जो मौजूदा समय में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलने में व्यस्त हैं। पंत ने लीड्स में खेले गए पहले मैच में बल्ले से जमकर धमाल मचाया था, जिसका इनाम भी उन्हें मिल गया है। उस टेस्ट में लगाए गए दो शतकों की मदद से पंत ने अपने टेस्ट करियर की सर्वश्रेष्ठ रेटिंग हासिल कर ली है।
टेस्ट रैंकिंग में ऋषभ पंत को मिला फायदा
27 वर्षीय इस बल्लेबाज ने मैच की दोनों में शतक जड़ा था। पहली पारी में उन्होंने 134 रन और दूसरी पारी में 118 रन का योगदान दिया था। हालांकि, पंत की इन पारियों की बावजूद टीम इंडिया को 5 विकेट से शिकस्त का सामना करना पड़ा था। पंत को ताजा रैंकिंग में एक स्थान का फायदा मिला है। वह छठे पायदान पर काबिज हो गए हैं। पंत की रेटिंग 801 अंक हो गई है, जो अब तक कि उनकी सर्वश्रेष्ठ है।
वहीं, 889 अंकों की रेटिंग के साथ जो रूट ने अभी भी पहले स्थान पर कब्जा जमाया हुआ है। रूट ने लीड्स में हुए मुकाबले में 28 और नाबाद 53 रन बनाकर टॉप स्थान पर अपनी मामूली बढ़त बरकरार रखी है, जबकि उनके साथी हैरी ब्रूक 874 अंकों की रेटिंग पर दूसरे पायदान पर हैं।
लीड्स टेस्ट में बेन डकेट के बल्ले से शानदार शतकीय पारी निकली थी और वो जीत के प्रमुख नायक रहे थे। उस पारी की मदद से डकेट अब बल्लेबाजों की रैंकिंग में 8वें नंबर पर काबिज हो गए हैं। ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ट्रेविस हेड ने टॉप-10 में एंट्री ले ली है। वह अब 10वें स्थान पर पहुंच गए हैं, उनकी रेटिंग 756 है। हेड की छलांग के चलते पाकिस्तानी बल्लेबाजी सऊद शकील टॉप-10 से बाहर हो गए हैं।
कोलंबो में बांग्लादेश के विरुद्ध पथुम निसांका ने मैच जिताऊ पारी खेली थी। इसी वजह से उनकी रैंकिंग में अच्छा उछाल देखने को मिला है। उन्होंने 14 स्थानों की छलांग लगाई है और 17वें पायदान पर अपना कब्जा जमा लिया है।