आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप (ICC Under-19 World Cup 2024) में 23 जनवरी को अपने-अपने मुकाबलों में इंग्लैंड और न्यूजीलैंड ने जीत हासिल की। ग्रुप बी में दक्षिण अफ्रीका को इंग्लैंड ने DLS की मदद से 36 रनों से हराया, वहीं अफगानिस्तान के खिलाफ न्यूजीलैंड को रोमांचक अंदाज में 1 विकेट से जीत हासिल हुई। पहले मैच में इंग्लैंड के एडी जैक (3/28) और दूसरे मैच में न्यूजीलैंड के मैट रोव (5/21) को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
पोचेफ़स्ट्रूम में खेले गए मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए दक्षिण अफ्रीका की टीम पूरे ओवर नहीं खेल पाई और अपनी पारी की चार गेंद शेष रहते 230 का स्कोर बनाकर ऑलआउट हो गई। दक्षिण अफ्रीकी पारी की शुरुआत अच्छी रही और ओपनर्स ने 71 रन जोड़े लेकिन इसके बाद लगातार विकेट गिरे। ओपनर स्टीव स्टॉक ने सबसे ज्यादा रन बनाये और 55 गेंदों में 11 चौके और एक छक्के की मदद से 64 रनों की पारी खेली। अन्य बल्लेबाजों में डेवन मराइस ने 42 और रिचर्ड सेलेट्सवेन ने 33 रनों का योगदान दिया। इंग्लैंड की तरफ से एडी जैक, जायडन डेनली और ताज़ीम चौधरी अली ने तीन-तीन विकेट लिए।
लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड टीम ने 28.3 ओवर में 137/2 का स्कोर बना लिया था लेकिन तभी खराब मौसम और फिर बारिश के कारण खेल संभव नहीं हो पाया। DLS की मदद से पार स्कोर 101 था और इंग्लैंड उससे 36 रनों से आगे था। इसी वजह से इंग्लिश टीम को विजेता घोषित कर दिया गया। इंग्लैंड की तरफ से नोआह थेन 63 रन बनाकर नाबाद रहे।
न्यूजीलैंड की अफगानिस्तान ने की हालत खराब
ईस्ट लंदन में खेले गए मुकाबले में अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया लेकिन 21.3 ओवर में सिर्फ 91 रन बनाकर टीम ऑलआउट हो गई। सिर्फ दो अफगानी बल्लेबाज ही दोहरे अंक के स्कोर तक पहुँच पाए। न्यूजीलैंड की तरफ से मैट रोव ने पांच विकेट लिए। छोटे से लक्ष्य का पीछा करने में न्यूजीलैंड की भी हालत खस्ता हो गई और उसने 28.2 ओवर में 92/9 का स्कोर बनाकर किसी तरह जीत दर्ज की। अफगानिस्तान की तरफ से एम ग़ज़नफ़र ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए।