अफगानिस्तान को नेपाल ने वर्ल्ड कप में दिया झटका, वेस्टइंडीज की रोमांचक जीत, बांग्लादेश ने अपने विरोधी को बुरी तरह हराया 

आकाश चंद नेपाल की जीत के हीरो रहे
आकाश चंद नेपाल की जीत के हीरो रहे

आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप (ICC Under-19 World Cup 2024) में 26 जनवरी को नेपाल, बांग्लादेश और वेस्टइंडीज ने अपने-अपने मुकाबले जीते। ग्रुप डी में नेपाल ने अफगानिस्तान को 1 विकेट, ग्रुप ए में बांग्लादेश ने यूएसए को 121 रन और ग्रुप में बी में वेस्टइंडीज ने इंग्लैंड को 2 विकेट से हराया।

ईस्ट लंदन में खेले गए मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए अफगानिस्तान ने 40.1 ओवर में अपने सभी विकेट खोकर 145 का स्कोर बनाया, जिसमें एमएम ग़ज़नफ़र ने सबसे ज्यादा 37 रनों का योगदान दिया, वहीं कप्तान नसीर खान ने 31 रनों की पारी खेली। नेपाल की तरफ से प्लेयर ऑफ द मैच आकाश चंद ने पांच विकेट लिए। लक्ष्य के जवाब में नेपाल ने 44.4 ओवर में 149/9 का स्कोर बनाया। कप्तान देव खनाल ने 58 रनों की पारी खेली, जबकि दीपक बोहरा ने 27 रनों का योगदान दिया।

अरिफुल इस्लाम ने बेहतरीन शतक बनाया
अरिफुल इस्लाम ने बेहतरीन शतक बनाया

ब्लोमफोन्टिन में खेले गए मुकाबले में बांग्लादेश ने टॉस हारकर पहले खेलते हुए 50 ओवर में 291/7 का स्कोर बनाया। प्लेयर ऑफ द मैच अरिफुल इस्लाम ने 103 गेंदों 103 रन बनाये। अहरार अमीन ने भी 44 रनों की पारी खेली। यूएसए के आर्य गर्ग ने तीन विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करते हुए यूएसए की टीम 47.1 ओवर में 170 का स्कोर बनाकर ढेर हो गई। बांग्लादेश के महफ़ूज़ुर रहमान रब्बी ने चार विकेट झटके।

वेस्टइंडीज को करीबी जीत मिली
वेस्टइंडीज को करीबी जीत मिली

पोचेफ़स्ट्रूम में खेले गए मुकाबले में टॉस गंवाकर इंग्लैंड की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 46.3 ओवर में ऑलआउट में होकर 192 का स्कोर बनाया। हमजा शेख ने 54 और नोआह थेन ने 40 रनों की पारी खेली। 193 के लक्ष्य का पीछा करते हुए वेस्टइंडीज ने 41 ओवर में 196/8 का स्कोर बनाया। कैरेबियाई खिलाड़ी नाथन एडवर्ड (80 गेंद 49*, 3/28 और 2 कैच) को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
App download animated image Get the free App now