आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप (ICC Under-19 World Cup 2024) में श्रीलंका, वेस्टइंडीज और पाकिस्तान ने अपने-अपने मुकाबले जीते। ग्रुप सी में श्रीलंका ने नामीबिया को 77 रनों, ग्रुप बी में वेस्टइंडीज ने स्कॉटलैंड को 5 विकेट और ग्रुप डी पाकिस्तान ने नेपाल को 5 विकेट से हराया।
किमबर्ले में खेले गए मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका की टीम 37.5 ओवर में 133 का स्कोर बनाकर ऑलआउट हो गई, जिसमें प्लेयर ऑफ द मैच सुपुन वाडुगे ने 79 गेंदों में 56 रनों की नाबाद पारी खेली। नामीबिया की तरफ से जैकियो वुरेन ने चार और जोहानस डीविलियर्स ने तीन विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करते हुए नामीबिया की टीम 27 ओवर में अपने सभी विकेट खोकर सिर्फ 56 का स्कोर ही बना पाई। श्रीलंका की तरफ से विश्वा लाहिरू और आर परेरा ने तीन-तीन विकेट लिए।
पोचेफ़स्ट्रूम में खेले गए मुकाबले में टॉस गंवाकर पहले बल्लेबाजी का मौका मिलने पर स्कॉटलैंड ने 50 ओवर में 205/9 का स्कोर बनाया। जैमी डंक ने सबसे ज्यादा 57 रनों का योगदान दिया। वेस्टइंडीज की तरफ से इसाई थॉर्न ने चार विकेट झटके। लक्ष्य के जवाब में वेस्टइंडीज की टीम ने 35.1 ओवर में 206/5 का स्कोर बनाया। प्लेयर ऑफ द मैच ज्वेल एंड्रू ने 60 गेंदों में 64 रनों की नाबाद पारी खेली।
ईस्ट लंदन में खेले गए मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए नेपाल ने अपने सभी विकेट खोकर 50 ओवर में 197 का स्कोर बनाया। बिपिन रावल ने सबसे ज्यादा 39 रनों का योगदान दिया। पाकिस्तान के लिए उबैद शाह और अहमद हसन ने दो-दो विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान ने 47.4 ओवर में 201/5 का स्कोर बनाया। अज़ान अवैस को 63 रनों की नाबाद पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।