ICC Women's Cricketer of the Year 2024 Nominees: साल 2024 खत्म होने वाला है और अब आईसीसी द्वारा मेंस और वूमेंस कैटेगरी में अलग-अलग अवॉर्ड्स को जीतने की रेस में शामिल दावेदारों के नामों का ऐलान किया जा रहा है। सोमवार को आईसीसी ने महिला क्रिकेटर ऑफ द ईयर के अवॉर्ड को जीतने की रेस में शामिल 4 प्लेयर्स के नामों की घोषणा की। भारतीय फैंस के लिए हैरानी की बात ये रही कि इसमें स्मृति मंधाना जगह बनाने से चूक गई हैं, क्योंकि उनका प्रदर्शन इस साल काफी रहा। इस लिस्ट में दक्षिण अफ्रीका की लॉरा वोल्वार्ट, इंग्लैंड की अमेलिया केर, श्रीलंका की दिग्गज बल्लेबाज चमारी अटापट्टू और ऑस्ट्रेलिया की एनाबेल सदरलैंड शामिल हैं।
ICC ने महिला क्रिकेटर ऑफ द ईयर के दावेदारों का किया ऐलान
लॉरा वोल्वार्ट को इस साल जब भी मौका मिला उन्होंने हर फॉर्मेट में रन बनाए। 25 वर्षीय इस सलामी बल्लेबाज ने 12 वनडे मैचों में 87.12 की औसत से 697 रन बनाए, जिसमें 184* उनका अधिकतम स्कोर रहा। इसके वोल्वार्ट ने 2024 में तीन टेस्ट मुकाबले खेले, जिसमें वह 233 रन बनाने में सफल रहीं। वहीं, उन्होंने 9 टी20 मैचों में 39.58 की बेहतरीन औसत से 673 रन बनाए। उनकी कप्तानी में इस साल दक्षिण अफ्रीकी टीम टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल में भी पहुंचने में सफल रही थी।
चमारी अटापट्टू ने 2024 में श्रीलंका को पहला एशिया कप टाइटल जिताने में सबसे अहम योगदान दिया था। उन्होंने सबसे अधिक रन टी20 फॉर्मेट में बनाए। अटापट्टू के बल्ले से 21 मुकाबलों में 720 रन आए। वहीं, वनडे फॉर्मेट में उनके बल्ले से 458 रन निकले। इस दौरान उन्होंने दोनों फॉर्मेट में कुल 30 विकेट हासिल किए।
एनाबेल सदरलैंड ने 2024 में अपना उम्दा ऑलराउंड प्रदर्शन से खूब धमाल मचाया। उन्होंने सिर्फ एक टेस्ट मैच खेले, जिसमें वह 210 रन बनाने में कामयाब हुईं। इसके साथ सदरलैंड वनडे फॉर्मेट में 52.71 की औसत से 369 रन बनाए। दोनों फॉर्मेट में सदरलैंड ने 18 विकेट चटकाए।
न्यूजीलैंड की सबसे प्रमुख प्लेयर्स में से एक अमेलिया केर भी इस अवॉर्ड को जीतने की सबसे प्रबल दावेदार मानी जा रही हैं। उन्होंने 2024 में 9 एकदिवसीय मुकाबले खेले और 264 रन बनाए। इस दौरान उनके औसत 33 का रहा। गेंदबाजी में अमेलिया 14 विकेट अपने नाम दर्ज किए। वहीं, 18 टी20 मैचों में उन्होंने 387 रन बनाए और 29 सफलताएं अर्जित की।