दक्षिण अफ्रीका में खेले जा रहे ICC Women's T20 World Cup 2023 के ग्रुप स्टेज के आखिरी दिन ग्रुप ए में मेजबान दक्षिण अफ्रीका ने बांग्लादेश को 10 विकेट से हराया और सेमीफाइनल में प्रवेश किया। ग्रुप बी में इंग्लैंड ने पाकिस्तान को 114 रनों से बुरी तरह हराया और लगातार चौथी जीत दर्ज की। वर्ल्ड कप से पाकिस्तान की एक जीत और बांग्लादेश की बिना किसी जीत के विदाई हुई।
बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 113/6 का स्कोर बनाया, जिसमें कप्तान निगार सुल्ताना ने सबसे ज्यादा 30 रन बनाये। दक्षिण अफ्रीका की तरफ से मरीज़ाने कैप ने 17 और अयाबोंगा खाका ने 21 रन देकर दो विकेट लिए। लक्ष्य के जवाब में दक्षिण अफ्रीका ने बिना विकेट गंवाए 18वें ओवर में जीत हासिल कर ली। 'प्लेयर ऑफ द मैच' लॉरा वोल्वार्ट ने 66 और तज़मीन ब्रिट्स ने 50 रनों की नाबाद पारियां खेली।
इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले खेलते हुए 20 ओवर में 213/5 का विशाल स्कोर बनाया, जिसमें नताली शीवर ने 40 गेंदों में 81 रनों की धुआंधार पारी खेली। डेनियल वायट ने 33 गेंदों में 59 और एमी जोंस ने 31 गेंदों में 47 रनों की तेज़ पारी खेली। जवाब में पाकिस्तान की टीम 20 ओवर में 99/9 का स्कोर ही बना सकी। कैथरीन ब्रंट और चार्ली डीन ने दो-दो विकेट लिए। नताली शीवर को बेहतरीन पारी के अलावा एक विकेट लेने के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
सेमीफाइनल में 23 फरवरी को भारत का सामना ऑस्ट्रेलिया और 24 फरवरी को दक्षिण अफ्रीका का सामना इंग्लैंड से होगा। दोनों सेमीफाइनल की विजेता टीम का सामना 26 फरवरी को केपटाउन में फाइनल में होगा। गत विजेता ऑस्ट्रेलिया इस बार भी खिताब जीतने की प्रबल दावेदार है और उन्हें हराने के लिए भारत को सेमीफाइनल में बड़ा उलटफेर करना होगा।