पाकिस्तान ने 145 पर ढेर होने के बाद भी जीता मैच, बांग्लादेश और वेस्टइंडीज के साथ श्रीलंका की जबरदस्त जीत

पाकिस्तान की टीम लगातार दूसरे हार से बची (Photo - PCB)
पाकिस्तान की टीम लगातार दूसरे हार से बची (Photo - PCB)

ICC WCW One Day Qualfier में पाकिस्तान ने थाईलैंड को 52 रन, बांग्लादेश ने यूएसए को 270 रन, वेस्टइंडीज ने आयरलैंड को 6 विकेट और श्रीलंका ने डकवर्थ-लुईस नियम से नीदरलैंड्स को 34 रनों से हराया। ग्रुप ए में वेस्टइंडीज और श्रीलंका ने जीत से शुरुआत की, वहीं ग्रुप बी में बांग्लादेश ने लगातार दूसरी और पाकिस्तान ने पहली जीत दर्ज की।

हरारे के ओल्ड हरारियंस में खेले गए ग्रुप ए के मैच में आयरलैंड की टीम पहले खेलते हुए 43 ओवर में सिर्फ 159 रनों पर सिमट गई। वेस्टइंडीज की तरफ से अनीसा मोहम्मद ने तीन और शमिलिया कोनेल, हेली मैथ्यूज और स्टेफनी टेलर ने दो-दो विकेट लिए। लक्ष्य के जवाब में वेस्टइंडीज ने 'प्लेयर ऑफ द मैच' डियांड्रा डॉटिन के 73 और स्टेफनी टेलर के नाबाद 41 रनों की मदद से 40वें ओवर में 4 विकेट खोकर जीत हासिल कर ली।

हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेले गए ग्रुप ए के ही मुकाबले में श्रीलंका ने पहले खेलते हुए 'प्लेयर ऑफ द मैच' चमारी अट्टापट्टू (70 गेंद 111) के धुआंधार शतक की मदद से 278/9 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में नीदरलैंड्स ने बबेटे डी लीड (78) और स्टेरे कैलिस (68) के अर्धशतक की मदद से 43.4 ओवर में 196/6 का स्कोर बनाया, लेकिन डकवर्थ लुईस में लक्ष्य से 35 रन पीछे रह गए।

हरारे के सनराइज स्पोर्ट्स क्लब में खेले गए ग्रुप बी के मुकाबले में बांग्लादेश ने पहले खेलते हुए शरमीन अख्तर (141 गेंद 130*) के शानदार शतक और फरजाना हक़ के 67 रनों की मदद से 322/5 का विशाल स्कोर बनाया, जिसके जवाब में यूएसए की टीम 30.3 ओवर में सिर्फ 52 रन बनाकर ढेर हो गई। सलमा खातून, फाहिमा खातून और रूमाना अहमद ने दो-दो विकेट लिए।

हरारे के ताकाशिंगा क्रिकेट क्लब में खेले गए ग्रुप बी के एक अन्य मुकाबले में पाकिस्तान की टीम 48 ओवर में सिर्फ 145 रन बनाकर ढेर हो गई, लेकिन जवाब में थाईलैंड की टीम 42.5 ओवर में सिर्फ 93 रनों पर सिमट गई। पाकिस्तान की निदा डार और फातिमा सना ने दो-दो विकेट लिए, वहीं आलिया रियाज़ ने सबसे ज्यादा 49 रन बनाये थे। थाईलैंड की थिपाचा पुट्ठावोंग ने सिर्फ 18 रन देकर 5 विकेट लिए थे।

25 नवंबर को ग्रुप ए में आयरलैंड का सामना नीदरलैंड्स एवं ग्रुप बी में बांग्लादेश का सामना थाईलैंड और मेजबान ज़िम्बाब्वे का सामना यूएसए से होगा।

Quick Links

Edited by Prashant
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications