आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप: भारत की आगामी तीन सीरीज जो उन्हें टेस्ट चैंपियन बनने से रोक सकती है

विराट कोहली
विराट कोहली

#2 भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया

ऑस्ट्रेलियाई टीम
ऑस्ट्रेलियाई टीम

चार टेस्ट मैचों की यह सीरीज आस्ट्रेलियाई धरती पर खेली जाएगी। यह टेस्ट सीरीज नवंबर 2020 से जनवरी 2021 के बीच खेली जाएगी। इस पूरे आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के दौरान भारतीय टीम की यह सबसे कठिन सीरीज होगी, क्योंकि हाल ही में ऑस्ट्रेलिया ने जिस तरह का प्रदर्शन इंग्लैंड के खिलाफ इंग्लैंड की धरती पर दिखाया है, उससे यह तो साफ हो गया कि ऑस्ट्रेलियाई टीम इस पहले आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के खिताब की प्रबल दावेदार है। स्मिथ और वॉर्नर की वापसी से इस टीम को और भी मजबूती मिली है। साथ ही साथ इस टीम के तेज गेंदबाजों ने टीम का रुतबा ही बदल दिया है। यह जरूर है कि वॉर्नर शानदार फॉर्म में नहीं चल रहे हैं, लेकिन उनके जैसा अनुभवी खिलाड़ी किसी भी बड़े मैच में पलटवार कर सकता है। इन खासियतों के अलावा जब ऑस्ट्रेलियाई टीम अपनी धरती पर मैच खेलेगी तो वह और भी आक्रामक खेल दिखाएगी। भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलियाई टीम के खिलाफ एक अलग ही योजना बनाकर मैदान में उतरना होगा तभी वह इस सीरीज में शानदार प्रदर्शन दिखा पाएगी।

Quick Links

Edited by निशांत द्रविड़