3 भारतीय बल्लेबाज जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ T20I में सबसे ज्यादा रन बनाए हैं, टॉप पर मौजूद खिलाड़ी ने मचाई है तबाही 

ICC World Twenty20 India 2016:  India v Australia
विराट कोहली के ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार रिकॉर्ड है (Photo Credit: Getty Images)

Indian batters most t20i runs against australia: वेस्टइंडीज और अमेरिका की मेजबानी में खेले जा रहे आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 का रोमांच जारी है। इस मेगा टूर्नामेंट में इस वक्त सुपर 8 के सुपरहिट मुकाबले खेले जा रहे हैं, जहां अब सबसे बड़ी राइलवरी सोमवार को देखने को मिलेगी। 24 जून को ग्रुप 1 के तहत भारत और ऑस्ट्रेलिया का आमना-सामना होने वाला है, जो सेमीफाइनल के लिए लिहाज एक बड़ा मुकाबला होने जा रहा है।

Ad

इन दोनों टीमों के बीच जब भी मुकाबला होता है, कुछ खिलाड़ी खास तौर पर फोकस में रहते हैं और इस बार भी कुछ ऐसा ही होने वाला है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अब तक 31 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें 19 बार टीम इंडिया ने विजय हासिल की है। साफ़ है कि भारतीय टीम का पलड़ा भारी रहा है और इस दौरान कुछ बल्लेबाजों का प्रदर्शन बहुत ही उम्दा रहा है।।इस आर्टिकल में हम आपको भारत के उन 3 बल्लेबाजों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाए हैं।

इन 3 भारतीय बल्लेबाजों के बल्ले से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ T20I में सबसे ज्यादा रन निकले हैं

3. शिखर धवन (347 रन)

भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज सलामी बल्लेबाज शिखर धवन पिछले काफी वक्त से टीम इंडिया से दूर हैं। शिखर का करियर अब तो पूरी तरह से खत्म होता दिख रहा है। लेकिन गब्बर का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार प्रदर्शन है। शिखर धवन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल में 2013 से 2020 तक कुल 14 मैच खेले, जिसमें उन्होंने 13 पारियों में 28.91 की औसत और करीब 140 की स्ट्राइक रेट से 347 रन बनाए हैं। इस दौरान धवन के बल्ले से 2 अर्धशतक भी आए।

2. रोहित शर्मा (392 रन)

भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा को ऑस्ट्रेलिया का गेंदबाजी आक्रमण काफी रास आता है और उन्होंने अपने करियर में कई धमाकेदार पारियां कंगारुओं के खिलाफ खेली हैं। टी20 इंटरनेशनल में रोहित शर्मा 2007 से अब तक खेल रहे हैं, जिसमें उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 22 मैच की 19 पारियों में 392 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले 3 अर्धशतकीय पारियां भी आईं।

1. विराट कोहली (794 रन)

विराट कोहली भारतीय क्रिकेट टीम की जान हैं, जिन्होंने तीनों ही फॉर्मेट में अपना एक अलग मुकाम हासिल किया है। विराट कोहली का टी20 इंटरनेशनल रिकॉर्ड भी शानदार है। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खूब रन बनाए हैं। किंग कोहली ने कंगारू टीम के खिलाफ 2012 से अब तक 22 मैच की 21 पारियों में 52.93 की औसत और 143.84 के स्ट्राइक रेट से 794 रन बनाए हैं। कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 8 फिफ्टी जड़ी हैं।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications