इंग्लैंड पर पूर्व भारतीय बल्लेबाज ने साधा निशाना, मैनचेस्टर में हुई कंट्रोवर्सी के बाद बवाल जारी; कहा– खत्म कर देना चाहिए ऑनर्स बोर्ड...

IND vs ENG, Manchester Test, Ben Stokes Draw Controversey
बेन स्टोक्स, रवींद्र जडेजा और हैरी ब्रूक तथा लॉर्ड्स के ऑनर बोर्ड की तस्वीर (Photo Credit: Getty, X/@HomeOfCricket)

Aakash Chopra Slams Ben Stokes For Manchester Test Draw Controversy: भारत और इंग्लैंड के बीच मैनचेस्टर में खेला गया चौथा मैच ड्रॉ रहा लेकिन इसमें हुए बवाल की चर्चा अभी भी जारी है। इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने रवींद्र जडेजा और वाशिंगटन सुंदर से मैच जल्दी ड्रॉ के रूप में समाप्त करने का प्रस्ताव रखा, जिसे भारतीय जोड़ी ने ठुकरा दिया क्योंकि ये दोनों शतक के करीब थे। इसी से स्टोक्स खफा हो गए और उन्होंने दोनों खिलाड़ियों पर माइलस्टोन को महत्व देने का आरोप लगाया। अब इस पर पूर्व भारतीय ओपनर आकाश चोपड़ा ने इंग्लैंड के कप्तान की क्लास लगाई है और साथ ही यह भी कहा है कि अगर इंग्लैंड बिना व्यक्तिगत माइलस्टोन वाले ब्रांड का प्रमोशन करना चाहता है तो फिर कुछ खास मैदानों पर ऑनर बोर्ड के हाइप को खत्म कर देना चाहिए।

Ad

दरअसल, भारत ने अपनी दूसरी पारी में 143 ओवर बल्लेबाजी की और फिर ड्रॉ के लिए हाथ मिलाया। जबकि इससे पहले बेन स्टोक्स ने 138वें ओवर की समाप्ति के बाद रवींद्र जडेजा और वाशिंगटन सुंदर से ड्रॉ का अनुरोध स्वीकार करने को पूछा और हाथ मिलाने के लिए गए। हालांकि, जड्डू ने इनकार कर दिया और कहा कि यह फैसला हमारे हाथ में नहीं है। इसके बाद स्टोक्स को गुस्सा आ गया और उन्होंने कुछ तीखे कमेंट भी भारतीय बल्लेबाजों पर बोले। हालांकि, इसका कोई खास असर नहीं दिखा और जडेजा-सुंदर की जोड़ी ने अपने-अपने शतक पूरे किए। इसके बाद मैच ड्रॉ के लिए राजी हुए।

आकाश चोपड़ा ने ऑनर्स बोर्ड के हाइप को बनाया निशाना

मैनचेस्टर में हुई ड्रॉ कंट्रोवर्सी के कारण बेन स्टोक्स को काफी आलोचना का सामना करना पड़ रहा है। उनके ही देश के कई पूर्व क्रिकेटर ने इंग्लिश टीम के रवैये पर सवाल खड़े किए। वहीं अब आकाश चोपड़ा ने भी हमला बोला है। चोपड़ा ने X पर ट्वीट करते हुए लिखा,

"अगर इंग्लैंड ऐसे क्रिकेट को बढ़ावा देना चाहता है जो व्यक्तिगत उपलब्धियों का जश्न नहीं मनाता, तो कुछ मैदानों में 'ऑनर बोर्ड' को लेकर हो रहे हाइप को कम करने में ही भलाई है।"

आपको बता दें कि इंग्लैंड में कई ऐसे मैदान हैं, जहां बल्लेबाज के शतक मारने या गेंदबाज के द्वारा फाइव विकेट हॉल लेने पर उसका नाम ऑनर बोर्ड पर नाम लिखा जाता है। इस मामले में लॉर्ड्स का ऑनर बोर्ड काफी फेमस है।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications