Ben Stokes provided a fitness update on his hamstring injury: इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने अपनी हैमस्ट्रिंग चोट पर अपडेट दिया है। उनका कहना है कि वह मानसिक रूप से ठीक हैं। स्टोक्स की माने तो इस सीरीज़ में वर्कलोड के बढ़ने के कारण उन्हें समस्या हुई पर उन्हें उम्मीद है कि वे पांचवें टेस्ट के लिए पूरी तरह फिट हो जाएंगे। बता दें कि मैनचेस्टर में खेले गए चौथे टेस्ट के तीसरे दिन बल्लेबाज़ी के दौरान स्टोक्स को चोट लगी थी जिसके चलते उन्हें इलाज के लिए ड्रेसिंग रूम लौटना पड़ा था। हालांकि, इलाज के बाद वह वापस मैदान पर उतरे और कप्तानी पारी खेलते हुए 198 गेंदों में 141 रन बनाए। उनकी इस शानदार पारी में 11 चौके और 3 छक्के शामिल थे। चौथा टेस्ट ड्रॉ होने के बाद पोस्ट मैच प्रेस कॉन्फ़्रेंस में स्टोक्स ने मीडिया से बीतचीत की। अपनी फिटनेस पर बात करते हुए उन्होंने कहा,"मानसिक रूप से ठीक हूं, लेकिन शारीरिक रूप से बेहतर स्थिति में रह चुका हूं। यह कुछ ऐसा है जो धीरे-धीरे परेशान कर रहा था। अब तक की सीरीज में वर्कलोड काफी ज़्यादा रहा है। पिछले हफ्ते लॉर्ड्स में भी काफी मेहनत करनी पड़ी थी। मैंने बल्लेबाज़ी में लंबा समय बिताया और गेंदबाजी भी की। इस हफ्ते भी वही दोहराया गया। मैंने मैदान पर कई बार टीम से कहा कि दर्द सिर्फ एक भावना है। तो हां, ये बस उन्हीं में से एक चीज़ है। असल में ये मेरी बाइसेप टेंडन की दिक्कत है। इस पूरी सीरीज में वर्कलोड बहुत ज़्यादा रहा है, और ये धीरे-धीरे उभरकर सामने आया। एक ऑलराउंडर के तौर पर इस हफ्ते मैदान पर काफी समय बिताया और इससे परेशानी थोड़ी बढ़ गई। लेकिन मैं खेलता रहा क्योंकि दिनभर दर्द बढ़ा नहीं। वो जैसा था वैसा ही रहा। इसीलिए मैं खेलता रहा। उम्मीद है ये अब शांत हो जाएगा और आखिरी मैच के लिए मैं पूरी तरह फिट रहूंगा।"भारत ने चौथा टेस्ट मैच ड्रॉ करा लिया है। भारत की दूसरी पारी में ओपनर के एल राहुल, कप्तान शुभमन गिल, ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा और वॉशिंगटन सुंदर ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया। वे इस ड्रॉ के नायक रहे। भारत भले ही मैनचेस्टर टेस्ट ड्रॉ करा लिया पर सीरीज में वह अब भी 1-2 से पीछे है।