5 कप्तान जिन्होंने एक टेस्ट में शतक बनाने और 5 विकेट हॉल लेने का किया है कारनामा, भारत के खिलाफ दो बार हुआ ऐसा

England v India - 4th Rothesay Test Match: Day Four - Source: Getty
England v India - 4th Rothesay Test Match: Day Four - Source: Getty

5 Captains with 100 and 5-fer in the same Test: एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के चौथे मैच का आयोजन मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में हो रहा है, जिसमें इंग्लैंड की टीम भारत पर पूरी तरह से हावी नजर आ रही है। टीम इंडिया के 358 रनों के जवाब में इंग्लैंड की टीम ने 600 से अधिक रन बना लिए हैं। इसमें पहले सबसे महत्वपूर्ण भूमिका जो रूट ने निभाई, जिन्होंने 150 रनों की पारी खेली।

Ad

उनके बाद बेन स्टोक्स शतकवीर बने। इस तरह स्टोक्स ने भारत को दोहरी चोट देने का काम किया है। दरअसल, उन्होंने भारतीय पारी में पंजा भी खोला था। इस कारनामे की मदद से स्टोक्स पांचवें ऐसे कप्तान बन गए हैं, जिन्होंने एक टेस्ट में शतक जड़ने के बाद फाइफर लिया है। आइए जानते हैं उन सभी पांचों कप्तानों के बारे में जिन्होंने एक टेस्ट में शतक लगाया और 5 विकेट हॉल भी लिया है।

Ad

5. बेन स्टोक्स बनाम टीम इंडिया (मैनचेस्टर, 2025)

मैनचेस्टर टेस्ट में भारत की पहली पारी को 358 रनों पर समेटने में बेन स्टोक्स ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उन्होंने 24 ओवर के स्पेल में 72 रन देकर 5 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया। इसके बाद बल्लेबाजी भी में स्टोक्स ने हाथ खोले और अपने टेस्ट करियर का 14वां शतक जमा दिया।

4. इमरान खान बनाम टीम इंडिया (फैसलाबाद, 1983)

1983 में भारत और पाकिस्तान के बीच हुई टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला फैसलाबाद में खेला गया था, जिसमें टीम इंडिया को 10 विकेट से हार झेलनी पड़ी थी। पाकिस्तान के लिए इस जीत के हीरो कप्तान इमरान खान रहे थे। उन्होंने भारत की दोनों पारियों में 5 विकेट हॉल लिए थे और 117 रनों की पारी भी खेली थी।

3. मुस्ताक अहमद बनाम वेस्टइंडीज (पोर्ट ऑफ स्पेन, 1977)

पाकिस्तान के और कप्तान इस लिस्ट में शामिल हैं और उनका नाम मुश्ताक अहमद है। उन्होंने 1977 में वेस्टइंडीज के विरुद्ध ये कारनामा किया था। मुस्ताक ने पाकिस्तान की पहली पारी में 14 चौकों की मदद से 121 रन बनाए थे। इसके बाद उन्होंने वेस्टइंडीज की पहली इनिंग में 5 बल्लेबाजों को अपना निशाना बनाया था।

2. गैरी सोबर्स बनाम इंग्लैंड (लीड्स, 1966)

1966 में लीड्स में खेले गए टेस्ट में वेस्टइंडीज ने इंग्लैंड को एक पारी व 55 रनों से हराया था। इस मैच में वेस्टइंडीज ने सिर्फ एक बार बल्लेबाजी की थी और 9 विकेट खोकर 500 रन बनाने के बाद पारी घोषित कर दी थी। इस टोटल में कप्तान गैरी सोबर्स 174 रन बनाए थे। उन्होंने इंग्लैंड की पहली पारी में 5 और दूसरी इनिंग में 3 विकेट हासिल किए थे।

1. डेनिस एटकिंसन बनाम ऑस्ट्रेलिया (ब्रिजटाउन, 1955)

डेनिस एटकिंसन वेस्टइंडीज के दूसरे ऐसे कप्तान हैं, जो इस लिस्ट में शामिल हैं। उन्होंने ये उपलब्धि 1955 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हासिल की थी। हालांकि, दोनों टीमों के बीच खेले गए इस मैच का नतीजा नहीं निकला था। लेकिन एटकिंसन की 219 रनों की पारी अभी भी फैंस को याद है।

Quick Links

Edited by Neeraj Patel
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications