भारत (India) और इंग्लैंड (England) के बीच लॉर्ड्स में चल रहे दूसरे टेस्ट (IND vs ENG) के तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक इंग्लैंड की पहली पारी 391 रन पर समाप्त हो गई। जो रूट ने नाबाद 180 रन की पारी खेली। भारत के ऊपर इंग्लैंड को पहली पारी के आधार पर 27 रन की बढ़त मिली। जसप्रीत बुमराह ने अंतिम सेशन में अपने स्पैल के अंतिम ओवर में 4 बार नो बॉल डाली। जसप्रीत बुमराह की लगातार नो बॉल डालने की आदत को लेकर ट्विटर पर जबरदस्त प्रतिक्रियाएं आई।
(बुमराह को 2 बॉल जिमी को करने के लिए मिली लेकिन उनका अंतिम ओवर निराशाजनक रहा)
(मेरा डर यही है कि बुमराह टी20 वर्ल्ड कप नॉक आउट में नो बॉल डालते हैं तो?)
(बुमराह के लिए पिछले कुछ समय में ऑफ दिन नहीं रहा लेकिन आज था, कुछ अच्छे स्पैल लेकिन विकेट नहीं मिले, उम्मीद है कि वह जल्दी वापसी करेंगे)
(एंडरसन को बुमराह के ओवर में 15 मिनट लगे, निश्चित रूप से उन्हें रन अप का मूल्यांकन करना चाहिए)
(बुमराह द्वारा नो बॉल पर नो बॉल करने के बाद)
(लम्बे समय कह रहा हूँ कि बुमराह को अपने फुटवर्क पर काम करना होगा, नो बॉल की आदत बुरी है)
(बुमराह ने जानबुझकर नो बॉल डाली ताकि जेम्स एंडरसन की बॉडी को ज्यादा अटैक कर सके)
(बुमराह द्वारा एंडरसन को बाउंसर फेंकने के कारण लोग रो रहे हैं)