India vs New Zealand, Final : चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल मुकाबला भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जा रहा है। इस दौरान न्यूजीलैंड ने पहले बैटिंग करते हुए निर्धारित 50 ओवर्स में 7 विकेट के नुकसान पर 251 रन बनाए। टीम की बल्लेबाजी उतनी अच्छी नहीं रही। डैरिल मिचेल और माइकल ब्रेसवेल ने अर्धशतकीय पारी खेल किसी तरह टीम को 250 तक पहुंचाया। वहीं इस दौरान न्यूजीलैंड की टीम को एक और बड़ा झटका लगा। टीम के दिग्गज बल्लेबाज केन विलियमसन इंजरी का शिकार हो गए।
केन विलियमसन इस मैच में कुछ खास नहीं कर पाए। उन्होंने 14 गेंद पर 1 चौके की मदद से सिर्फ 11 रन बनाए। हालांकि कुलदीप यादव की एक बेहतरीन गेंद पर वो उन्हीं को कैच थमा बैठे। बल्लेबाजी के दौरान केन विलियमसन इंजरी का भी शिकार हो गए। इसी वजह से वो न्यूजीलैंड की गेंदबाजी के दौरान मैदान में फील्डिंग के लिए नहीं आए।
केन विलियमसन बल्लेबाजी के दौरान हुए इंजरी का शिकार
इसके बाद न्यूजीलैंड की तरफ से यह अपडेट आया कि केन विलियमसन इंजरी की वजह से फील्डिंग नहीं करेंगे। एक सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए बताया गया,
केन विलियमसन चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल की दूसरी पारी में फील्डिंग नहीं करेंगे। इसकी वजह यह है कि बल्लेबाजी के दौरान वो इंजरी का शिकार हो गए थे। उनकी जगह पर मार्क चैपमैन फील्डिंग कर रहे हैं।
मैट हेनरी इंजरी की वजह से फाइनल मुकाबले से हो गए थे बाहर
न्यूजीलैंड को इस फाइनल मुकाबले से पहले ही एक बड़ा झटका लग गया था। टीम के प्रमुख तेज गेंदबाज मैट हेनरी इंजरी की वजह से मुकाबले से बाहर हो गए थे। मैट हेनरी दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले के दौरान इंजरी का शिकार हो गए थे। हेनरी को उस मैच में लॉन्ग ऑन पर हेनरिक क्लासेन का कैच पकड़ने के दौरान कंधे पर चोट लग गई थी। इसी वजह से वो भारत के खिलाफ फाइनल मैच में नहीं खेल पाए।
मैट हेनरी जब भारत के खिलाफ फाइनल मुकाबले से बाहर हुए तो फिर उनका एक वीडियो भी सामने आया जिसमें वो रोते हुए देखे जा रहे थे। जाहिर सी बात है कि वो फाइनल मैच से बाहर होने से काफी ज्यादा निराश थे।