भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) श्रीलंका दौरे पर अपने सभी मुकाबले कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेल सकती है। श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने इस बात की जानकारी दी है। भारत को श्रीलंका में तीन टी20 और तीन वनडे मुकाबले खेलने हैं और ये दौरा जुलाई में हो सकता है।
अलग-अलग वेन्यू पर जाने से कोरोना वायरस का खतरा ज्यादा रहेगा और इसी वजह से सभी मैचों का आयोजन एक ही स्टेडियम में कराया जाएगा। श्रीलंका की टीम इससे पहले इंग्लैंड और बांग्लादेश की मेजबानी सफलतापूर्वक कर चुकी है।
ये भी पढ़ें: "IPL के मुकाबले अहमदाबाद और दिल्ली में कराना पूरी तरह से गलत फैसला था"
श्रीलंका क्रिकेट की एडमिनिस्ट्रेटिव कमेटी के चेयरमैन अर्जुन डी सिल्वा इस बात को लेकर आश्वस्त हैं कि इंडियन टीम की भी मेजबानी वो काफी अच्छे से करेंगे। स्पोर्टस्टार से बातचीत में उन्होंने कहा,
हमने सभी मैचों का आयोजन सिर्फ एक वेन्यू पर कराने का निर्णय लिया है। अभी ये फैसला लिया गया है कि प्रेमदासा स्टेडियम में सारे मुकाबले खेले जाएंगे। डिपेंड करता है कि उस समय तक हालात कैसे रहते हैं। इंग्लैंड और बांग्लादेश सीरीज के दौरान बायो-बबल की सिक्योरिटी के लिए हमने आर्मी की मदद ली थी। हेल्थ मिनिस्ट्री भी हमारी मदद कर रही है और 10 डॉक्टर बबल की देखभाल करेंगे। इंग्लैंड सीरीज के दौरान जो प्रोटोकॉल था वही इस सीरीज में भी रहेगा।
भारत और श्रीलंका के बीच 13 जुलाई को होगा पहले वनडे
इंडियन टीम 3 साल के बाद श्रीलंका का दौरा करेगी। इस टूर का पूरा कार्यक्रम सामने आ गया है। ईएसपीएन क्रिकइन्फो के अनुसार दोनों टीमों के बीच पहला वनडे 13 जुलाई को खेला जाएगा। इसके बाद 16 और 19 जुलाई को अगले दोनों वनडे मैच खेले जाएंगे। टी20 सीरीज की शुरुआत 22 जुलाई से होगी। इसके बाद अगले दो मैच क्रमशः 24 और 27 जुलाई को खेले जाएंगे।
ये भी पढ़ें: "अगर IPL का आयोजन दोबारा होता है तो मुझे नहीं लगता है कि इंडिया में होगा"