IND vs BAN: बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारत की संभावित टीम, कई युवा चेहरे हो सकते हैं शामिल

भारतीय क्रिकेट टीम
भारतीय क्रिकेट टीम

मध्य क्रम

मनीष पांडे, श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन, ऋषभ पंत

ऋषभ पंत
ऋषभ पंत

नंबर चार पर बल्लेबाजी की कमान मनीष पांडे को सौंपी जा सकती है, जिन्होंने पिछले कुछ मैचों में घरेलू क्रिकेट में काफी लाजवाब प्रदर्शन किया है। वहीं इसके बाद नंबर पांच पर श्रेयस अय्यर से बेहतर विकल्प शायद ही टीम के पास मौजूद हो। इन दोनों खिलाड़ियों के अलावा टीम में विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में संजू सैमसन और ऋषभ पंत दोनों ही खिलाड़ियों को शामिल किया जा सकता है, क्योंकि ऐसा देखा गया है कि पिछले कुछ मैचों से ऋषभ पंत अपनी फॉर्म से जूझते नजर आए हैं। वहीं संजू सैमसन ने विजय हजारे ट्रॉफी में लाजवाब प्रदर्शन किया है।

यह भी पढ़ें: आईपीएल 2020: 5 दिग्गज भारतीय खिलाड़ी जो इस सीजन की नीलामी में अनसोल्ड रह सकते हैं

ऑलराउंडर

क्रुणाल पांड्या, रविंद्र जडेजा, शिवम दुबे

रविंद्र जडेजा
रविंद्र जडेजा

टीम में हार्दिक पांड्या की गैर मौजूदगी में अगर ऑलराउंडर खिलाड़ी को शामिल करने की बात करें, तो इसके लिए क्रुणाल पांड्या और रविंद्र जडेजा का नाम सबसे ऊपर आएगा। इन दोनों ही खिलाड़ियों को बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम में जगह दी सकती है। दोनों ही खिलाड़ी कमाल के गेंदबाज होने के साथ ही बल्लेबाजी करने में भी सक्षम हैं।

इन दोनों के अलावा एक और नाम है, जो टीम में हार्दिक पांड्या की कमी को पूरा कर सकता है। वह खिलाड़ी हैं शिवम दुबे। मुंबई के इस खिलाड़ी ने पिछले कुछ समय से घरेलू क्रिकेट में लगातार शानदार प्रदर्शन किया है। ऐसे में शिवम दुबे को भी भारतीय टीम में आगामी सीरीज के लिए शामिल किया जा सकता है।

Quick Links

Edited by निशांत द्रविड़