ऑस्ट्रेलिया ने भारत दौरे की शुरूआत शानदार तरीके से करते हुए टी20 सीरीज में भारत का 2-0 से सफाया किया। बैंगलोर में खेले दूसरे टी20 में ऑस्ट्रेलिया में ग्लेन मैक्सवेल (113*) के तूफानी शतक की बदौलत मेजबान टीम को 7 विकेट से हराया।
भारतीय टीम ने केएल राहुल (47), महेंद्र सिंह धोनी (40) और कप्तान विराट कोहली (72*) की शानदार पारियों की बदौलत 190-4 का स्कोर खड़ा किया, लेकिन ऑस्ट्रेलिया ने 19.4 ओवर में ही इस लक्ष्य को हासिल कर लिया।
आइए नजर डालते हैं भारत को दूसरे मैच में मिली हार के मुख्य कारणों पर:
#5) शिखर धवन की धीमी बल्लेबाजी
दूसरे टी20 के लिए भारत ने रोहित शर्मा को आराम देकर शिखर धवन को मौका दिया। हालांकि शिखर धवन एक बार फिर प्रभावित करने में नाकाम रहे और उनकी बल्लेबाजी भारत की हार की मुख्य कारणों में से एक रहा।
धवन ने दूसरे मैच में 24 गेंद खेली, जिसमें वो सिर्फ 14 रन ही बना पाए और उसमें सिर्फ एक चौका ही शामिल था। धवन को संघर्ष करते हुए ही देखा गया। राहुल के आउट होने के बाद धवन के ऊपर जिम्मेदारी थी कि वो लंबी पारी खेले, लेकिन उनके आउट होने से टीम के ऊपर दबाव बन गया।
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं