बैंगलोर में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को खेले गए दूसरे टी20 अंतर्राष्ट्रीय मुकाबले में 7 विकेट से हराकर 2 मैचों की टी20 सीरीज में मेजबान टीम का 2-0 से सफाया किया। ऑस्ट्रेलिया की इस जीत में अह भूमिका ग्लेन मैक्सवेल ने निभाई, जिन्होंने 55 गेंदों में 9 छक्कों की मदद से नाबाद रहते हुए 113 रन बनाए। इससे पहले भारत ने कप्तान विराट कोहली (72*) और महेंद्र सिंह धोनी (40) की धुआंधार पारी की बदौलत 20 ओवरों में 190-4 का स्कोर बनाया। भारत को 2015 के बाद पहली बार घर में शिकस्त का सामना करना पड़ा है। महेंद्र सिंह धोनी, ग्लेन मैक्सवेल एवं विराट कोहली की धुआंधार पारी और साथ ही में भारत के टी20 सीरीज में सफाया के बाद ट्विटर काफी प्रतिक्रियाएंं देखने को मिली। आइए जानते हैं दूसरे मैच के बाद किसने क्या कहा:Dhoni-Kohli classic. Loved the way they went about accelerating. Also felt that Finch missed a trick or two...18th over form Darcy was a tactical blooper. #IndvAus— Aakash Chopra (@cricketaakash) February 27, 2019(धोनी और कोहली की क्लास। दोनों ने जिस तरह से रनरेट को बढ़ाया, वो देखकर मजा आया। मेरे हिसाब से फिंच ने 18वां ओवर डार्सी शॉर्ट को देकर गलती की)Incredible knock from @Gmaxi_32 ... One that you’d remember, refer to and keep praising for a long long time. Well played Australia ... #IndvAus— Jatin Sapru (@jatinsapru) February 27, 2019(ग्लेन मैक्सवेल ने शानदार पारी खेली। इस पारी को काफी समय तक याद किया जाएगा। ऑस्ट्रेलिया ने अच्छी क्रिकेट खेली)Team India didn’t have any 6th bowling option n India missed it for sure. #ajayratra #IndvAus @BCCI— Ajay Ratra (@ajratra) February 27, 2019(भारत के पास गेंदबाजी के लिए कोई एक्सट्रा विकल्प नहीं था और भारतीय टीम को इसकी कमी काफी खली)Super performance by Australia to win T20 series 2-0. Both were tough matches. Held their nerve, showed more ambition in the two run chases. Will pump them up for the ODI series— Cricketwallah (@cricketwallah) February 27, 2019(ऑस्ट्रेलिया ने 2-0 से सीरीज जीतने के लिए काफी दमदार प्रदर्शन किया। दोनों मुश्किल मैच थे और उन्होंने बेहतरीन तरह से रनों का पीछा किया। वनडे सीरीज में अब मजा आएगा)All was WELL with MAX in that inning #indvsaus— Irfan Pathan (@IrfanPathan) February 27, 2019Playing only five bowlers leaves no room for anyone to have a bad day....Chahal was expensive but India didn’t have a choice of going to anyone else. Flawed tactic in a T20 game. This is India’s second consecutive T20 series loss. #IndvAus— Aakash Chopra (@cricketaakash) February 27, 2019(आप जब 5 गेंदबाजों के साथ खेलते हैं, तो किसी गेंदबाज का बुरा दिन नहीं हो सकता। चहल थोड़े महंगे साबित हुए, लेकिन भारत के पास कोई विकल्प ही नहीं था। भारत यह लगातार दूसरी टी20 सीरीज हारा है।)Takes two to tango - Virat and Dhoni! मज़्ज़ा आ गया #IndvsAus— Vikrant Gupta (@vikrantgupta73) February 27, 2019Skeptics, critics and general worriers, happy with @msdhoni’s batting today?— Cricketwallah (@cricketwallah) February 27, 2019Thats it, Its done. Dhoni in T20 Internationals is over.. came in as the captain and won the world cup in South Africa. 12 years later, its over but he’s still not finished though #IndvAus pic.twitter.com/BprmkpqrT9— Naveen (@ImNsamy) February 27, 2019(धोनी का अंतर्राष्ट्रीय करियर खत्म। धोनी ने कप्तान के तौर पर शुरू किया और विश्वकप जीता। 12 साल बाद खत्म हो चुका है, लेकिन वो फिनिश नहीं हुए हैं)If MS Dhoni Retires After 2019WCThen Today's T20I against Australia Will Be His Last Ever T20I Match— CricBeat (@Cric_beat) February 27, 2019(धोनी अगर 2019 विश्वकप के बाद रिटायर हो जाते हैं, तो यह उनका आखिरी अंतर्राष्ट्रीय टी20 था)Haar jeet to hoti hi rahti hai par virat kohli aur ms dhoni ki paari dekhkar aaj maja agya— Ram Datt Mishra (@RamDattMishra8) February 27, 2019