IND vs AUS: भारत की चौथे वनडे में करारी शिकस्त के बाद क्रिकेट जगत की जबरदस्त प्रतिक्रियाएं 

Enter caption

ऑस्ट्रेलिया ने भारत को मोहाली में खेले गए चौथे वनडे में 4 विकेट से हराकर सीरीज में जबरदस्त वापसी की है। मेहमान टीम की इस जीत के साथ ही 5 मैचों की सीरीज अब 2-2 से बराबर हो गई है। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए शिखर धवन के शानदार शतक की बदौलत 358-9 का स्कोर बनाया, जिसे ऑस्ट्रेलिया ने पीटर हैंड्सकॉम्ब के शतक और एश्टन टर्नर की तूफानी पारी की बदौलत 6 विकेट खोकर हासिल कर लिया।

भारत ने गेंद के साथ शुरूआत तो अच्छी की, लेकिन अंतिम ओवर में गेंदबाजों और फील्डर्स ने टीम को काफी निराश किया, जोकि भारत की हार का मुख्य कारण भी बना। भारत की इस करारी शिकस्त के बाद ट्विटर पर काफी निराशा जाहिर की गई और साथ ही में महेंद्र सिंह धोनी को लेकर भी प्रतिक्रियाएं देखने को मिली।

आइए जानते हैं भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए चौथे वनडे के बाद किस तरह की प्रतिक्रियाएं देखने को मिली:

(ख्वाजा और हैंड्सकॉम्ब को 5वां और छठे गेंदबाज को नहीं खेलना चाहिए था। खासकर दोनों छोर से तो बिल्कुल भी नहीं। हालांकि ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए बधाई)

(ऑस्ट्रेलिया ने शानदार तरीके से लक्ष्य का पीछा किया। यह बेहतरीन जीत हैं)

(ऑस्ट्रेलिया ने शानदार काम किया। 12-2 के स्कोर से 359 रनों का पीछा करना शानदार था। हालांकि भारत की कैचिंग और डैथ बॉलिंग को क्या हुआ?)

(हाल के समय में भारत की गेंदबाजी और फील्डिंग में ऐसा प्रदर्शन काफी कम ही देखा जाता है। काफी आसान कैच को ड्रॉप किया गया और इस समय में भारत को विकेट के पीछे महेंद्र सिंह धोनी का महत्व समझ आया होगा। हालांकि टर्नर को उनकी शानदार पारी का श्रेय दिया जाना चाहिए)

(ऋषभ पंत ने काफी सुधार किया है, लेकिन वो अभी भी तैयार नहीं है। 2 स्टंपिंग को मिस किया गया और एक भारत को काफी भारी पड़ा। धोनी ऐसे मौकों को बहुत कम ही छोड़ते हैं )

(भारतीय गेंदबाजी काफी समय बाद फ्लॉप हुई और फील्डिंग ने अंतिम कुछ ओवर में निराश किया। पंत ने जो मौका छोड़ा, उसका इम्पैक्ट काफी अहम रहा)

(भारत को आज धोनी का महत्व विकेट के पीछे समझ आया होगा और वो टीम के लिए कितने महत्वूपर्ण हैं। कैच छोड़ने के कारण आप मैच नहीं जीत सकते। दिल्ली में भारत और ऑस्ट्रेलिया के दोनों के पास सीरीज जीतने का मौका होगा।

Hindi Cricket News सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाईलाइटस और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं

Quick Links

Edited by मयंक मेहता