2018: वनडे में भारतीय खिलाड़ियों का रिपोर्ट कार्ड

Enter caption

साल 2018 के अंत तक इंग्लैंड वन डे रैंकिंग में वर्ल्ड नंबर 1 टीम बनी हुई है जबकि भारत दूसरे नंबर पर हैं।

पिछला साल सीमित ओवरों क्रिकेट में भारत के लिए अच्छा साल रहा है। इस साल की शुरुआत में भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 5-1 से हराया था और फिर 2-1 से वे इंग्लैंड से वनडे सीरीज़ हार गए थे। इसके बाद विराट बिग्रेड ने एशिया कप में चैंपियन बनने का गौरव प्राप्त किया और फिर वेस्टइंडीज को घरेलू सीरीज़ में 3-1 से हराया।

विराट कोहली, रोहित शर्मा और शिखर धवन ने बल्ले के साथ ज़बरदस्त प्रदर्शन किया जबकि कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल और जसप्रीत बुमराह ने गेंदबाज़ी में वाहवाही बटोरी।

जबकि 2018 में ऋषभ पंत, खलील अहमद और दीपक चाहर जैसे खिलाड़ियों ने भारत के लिए वनडे में अपना पर्दापण किया।

तो आइये जानते हैं पिछले साल भारतीय खिलाड़ियों की उनके प्रदर्शन के हिसाब से रेटिंग :

एमएस धोनी 4.5/10

पूर्व भारतीय कप्तान एमएस धोनी के लिए पिछला साल बहुत अच्छा नहीं रहा। इस साल खेले 20 वनडे मैचों में, धोनी ने 25 की औसत और 71 के स्ट्राइक रेट से केवल 275 रन बनाए।

और तो और वह साल 2018 में एक भी अर्धशतक नहीं बना पाए और रन बनाने के लिए जूझते दिखे। 37 वर्षीय पूर्व कप्तान को 2019 में भारत के लिए वनडे मैचों में अपने प्रदर्शन को बेहतर करने की उम्मीद होगी।

हार्दिक पांड्या 5/10

Hardik Pandya

हार्दिक पांड्या, यकीनन 2017 में भारतीय क्रिकेट टीम की नई खोज थे। हालांकि, 2018 में वह अपनी सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में नहीं थे। इस साल उनके वनडे प्रदर्शन की बात करें तो पांड्या ने सिर्फ 13.60 की औसत और 87 की स्ट्राइक रेट से महज़ 68 रन बनाए।

अपने आलराउंडर प्रदर्शन के लिए जाने जाते बड़ौदा के इस गेंदबाज़ ने बल्ले के साथ-साथ गेंद से भी निराशाजनक प्रदर्शन किया है और 80 की औसत से 10 मैचों में केवल पांच विकेट हासिल किए।

दिनेश कार्तिक 6/10

Enter caption

दिनेश कार्तिक ने पिछले साल सीमित ओवर प्रारूपों में बल्ले से अच्छा प्रदर्शन किया है। इस विकेटकीपर बल्लेबाज़ ने सात मैचों में 41.75 की औसत और 73.56 के स्ट्राइक रेट से 167 रन बनाए।

ऐसी स्थिति में कि जब धोनी रन बनाने लिए संघर्ष कर रहे थे, कार्तिक ने मध्यक्रम को मजबूत बनाने का काम किया और एक फिनिशर की भूमिका बख़ूबी निभाई।

केदार जाधव 6/10

Image result for kedar jadhav 2018

केदार जाधव के लिए साल 2018 काफी अच्छा रहा है। उन्होंने बल्ले के साथ गेंद से भी अच्छा प्रदर्शन किया है।

2018 में खेले 11 वनडे मैचों में जाधव ने 43.5 की औसत और लगभग 100 के स्ट्राइक रेट के साथ 87 रन बनाए हैं। इसके साथ ही 33 वर्षीय आलराउंडर ने 4.12 की बेहतरीन इकॉनमी रेट से 6 विकेट भी हासिल किये हैं।

भुवनेश्वर कुमार 6/10

Enter caption

भुवनेश्वर कुमार के लिए साल 2018 कुछ अच्छा नहीं रहा। इस कैलेंडर वर्ष में उन्होंने 14 वनडे मैचों में, 50 की औसत से सिर्फ 11 विकेट हासिल किए।

वह नई गेंद का भरपूर इस्तेमाल करने में विफल रहे और लगभग पूरे साल फॉर्म और फिटनेस समयस्याओं से जूझते रहे।

अंबाती रायडू 7/10

Enter caption

अंबाती रायडू के लिए पिछला साल बल्लेबाज़ी प्रदर्शन के आधार पर शानदार रहा है। वह इंडियन प्रीमियर लीग में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ों में से एक थे और उन्होंने भारतीय टीम के लिए खेले मैचों में भी इस फॉर्म को बरकरार रखा।

इस कैलेंडर वर्ष में उन्होंने 11 वनडे मैचों में 56 की बेहतरीन औसत और 90.74 की स्ट्राइक रेट से कुल 392 रन बनाए।

रविंद्र जडेजा 7.5/10

Enter caption

एक संक्षिप्त अंतराल के बाद भारत की वनडे टीम में वापसी करने वाले, सर जडेजा ने भी अपने प्रदर्शन से खूब वाहवाही बटोरी है।

साल 2018 में उन्होंने आठ वनडे मैचों में, 4.59 की इकोनॉमी रेट से 14 विकेट चटकाए। इसके साथ ही उन्होंने बल्ले के साथ भी अहम योगदान दिया। अपने मौजूदा फॉर्म के साथ, 30 वर्षीय ऑलराउंडर भारत की विश्व कप टीम का हिस्सा बनने के प्रबल दावेदार हैं।

जसप्रीत बुमराह 8/10

Enter caption

साल 2018 जसप्रीत बुमराह के लिए बेहतरीन साल रहा है। जसप्रीत बुमराह इस समय विश्व क्रिकेट के सर्वश्रेष्ठ तेज़ गेंदबाज़ों में से एक हैं और आईसीसी वनडे रैंकिंग में नंबर 1 पर काबिज़ हैं।

पिछले साल खेले 13 एकदिवसीय मैचों में बुमराह ने 3.62 की शानदार इकोनॉमी रेट से 22 विकेट चटकाए हैं। इस समय वह भारतीय गेंदबाज़ी आक्रमण की मुख्य धूरी हैं और पुरानी और नई गेंद दोनों से शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं।

युजवेंद्र चहल 8.5/10

Enter caption

युजवेंद्र चहल सीमित ओवर प्रारूप क्रिकेट के सर्वश्रेष्ठ स्पिनरों में से एक बन कर उभरे हैं। उन्होंने सीमित ओवर प्रारूपों में दूसरे स्पिनर कुलदीप यादव के साथ मिलकर भारतीय टीम को कई मैच जिताये हैं, खासकर 2018 में इस जोड़ी ने ज़बरदस्त प्रदर्शन किया है ।

आंकड़ों की बात करें तो चहल ने 17 वनडे मैचों में पांच की इकोनॉमी रेट के साथ शानदार 29 विकेट लिए हैं।

शिखर धवन 8.5/10

Enter caption

भारत के बाएं हाथ के धमाकेदार बल्लेबाज़ शिखर धवन इस समय वनडे प्रारूप में दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक हैं। 33 वर्षीय बल्लेबाज़, वर्ष 2018 में वनडे मैचों में छठे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ हैं।

धवन ने 19 मैचों में लगभग 50 की औसत और 102.28 के स्ट्राइक रेट से 897 रन बनाए जिनमें तीन शतक और दो अर्द्धशतक भी शामिल हैं।

रोहित शर्मा 9/10

Enter caption

क्रिकेट जगत में 'हिटमैन' के नाम से मशहूर रोहित शर्मा ने साल 2018 में बल्ले से ज़बरदस्त प्रदर्शन किया है। 2018 में वह वनडे प्रारूप में दूसरे सबसे ज़्यादा रन बनाने वाला बल्लेबाज़ थे और भारत को कई मैच उन्होंने अकेले दम पर जिताये हैं।

इस कैलेंडर वर्ष में उन्होंने 19 वनडे मैचों में, 73.57 की शानदार औसत 100.09 की स्ट्राइक रेट से ज़बरदस्त 1030 रन बनाए हैं।

कुलदीप यादव 9.5/10

Enter caption

कुलदीप यादव साल 2018 में एकदिवसीय मैचों में विकेट लेने के मामले में राशिद खान के बाद दूसरे स्थान पर रहे। खासकर, भारत के इंग्लैंड दौरे में 24 वर्षीय स्पिनर ने टी-20 और वनडे सीरीज़ में ज़बरदस्त प्रदर्शन किया था।

19 एकदिवसीय मैचों में, कुलदीप ने 4.64 की इकॉनमी रेट और 17.77 की औसत से 45 विकेट लिए हैं, जिसमें दो बार चार विकेट और एक बार पांच विकेट भी शामिल हैं।

विराट कोहली 10/10

Enter caption

भारतीय कप्तान इस समय विश्व क्रिकेट में निर्विवाद रूप से नंबर 1 बल्लेबाज हैं। 2018 में, कप्तान कोहली ने केवल 14 वनडे मैचों में शानदार 1202 रन बनाए, जिनमें 6 अर्धशतक और 3 शतक भी शामिल हैं।

लेकिन सबसे खास बात यह है कि कोहली ने यह रन 133.55 की असाधारण औसत से बनाए हैं। इसके अलावा, कोहली आईसीसी अवार्ड्स में क्रिकेटर ऑफ द ईयर अवार्ड जीतने के भी प्रबल दावेदार हैं।

Get Cricket News in Hindi here

Quick Links

Edited by निशांत द्रविड़