भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों ने वेस्टइंडीज दौरे के बीच सोशल मीडिया के जरिए देशवासियों को 73वें स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी हैं। भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली, टीम के मुख्य कोच रवि शास्त्री के साथ-साथ खलील अहमद और श्रेयस अय्यर जैसे नए और युवा खिलाड़ियों ने भी सोशल मीडिया के जरिए देशवासियों और फैन्स को बधाई संदेश दिया है।
एक तरफ जहां विराट कोहली ने बधाई देते हुए कहा, कि यह भारतीयों के लिए कैलेंडर का सबसे प्रतिष्ठित दिन है, तो वहीं केदार जाधव ने मराठी भाषा में सभी को इस शुभ दिन की बधाई दी। सोशल मीडिया पर शुभकामना संदेश का जो वीडियो शेयर किया गया है, उसके अंत में सभी अपनी मुट्ठी बंद कर ‘जय हिंद’ कहते हुए दिख रहे हैं।
इसके साथ ही यह भी कहा है, 'हम उस दिन का जश्न मना रहे हैं, जब भारत ने 190 साल के ब्रिटिश औपनिवेशक शासन से आजादी पाई थी।' भारतीय क्रिकेटर्स के इस वीडियो को सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है। गौरतलब है कि एक दिन पहले ही भारतीय टीम ने त्रिनिदाद में खेले गए वनडे सीरीज के अंतिम मुकाबले में मेजबान वेस्टइंडीज को हराते हुए सीरीज पर 2-0 से कब्जा कर लिया है।
यह भी पढ़ें : WI vs IND, तीसरा वनडे: विराट कोहली के शानदार शतक की बदौलत भारत ने वेस्टइंडीज को हराया, 2-0 से जीती सीरीज
बारिश के कारण प्रभावित हुए इस मैच में 35 ओवर में 255 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय कप्तान विराट कोहली ने शतकीय पारी खेली और अपने वनडे करियर का 43वां शतक पूरा किया। इससे पहले दूसरे वनडे मैच में भी विराट कोहली ने शतकीय पारी खेली थी। वहीं अब इसके बाद भारतीय टीम आगामी 22 अगस्त को एंटीगुआ के नॉर्थ साउंड में पहले टेस्ट मैच में वेस्टइंडीज से भिड़ेगी।
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं।