जम्मू-कश्मीर से उसका अति विशेष राज्य का दर्जा वापस लिए जाने पर पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शाहिद अफरीदी ने ट्वीट कर यूएन से इस मामले में दखल देने की बात कही है। जिस पर भारत के पूर्व क्रिकेटर और वर्तमान में पूर्वी दिल्ली से भाजपा सांसद गौतम गंभीर ने ट्वीट कर अफरीदी को करारा जवाब दिया है। मोदी सरकार द्वारा जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 और आर्टिकल 35A हटाए जाने को लेकर शाहिद अफरीदी ने इस फैसले पर सवाल उठाए थे।
पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शाहिद अफरीदी ने कहा था कि संयुक्त राष्ट्र इस अहम मामले में अपना दखल दे। उन्होंने कहा, ‘कश्मीर के लोगों को संयुक्त राष्ट्र के प्रस्ताव के तहत उनके अधिकार दिए जाने चाहिए। यूएन को क्यों बनाया गया है। क्या वह सो रहा है? कश्मीरियों को संयुक्त राष्ट्र के प्रस्ताव के तहत उनके अधिकार दिए जाने चाहिए। जैसे हमारे पास आजादी के अधिकार हैं, वैसे ही कश्मीरियों के पास भी उनकी आजादी का अधिकार होना चाहिए।’
अफरीदी के इस ट्वीट के जवाब में गौतम गंभीर ने भी उन्हें करारा जवाब दिया है। दिग्गज क्रिकेटर गौतम गंभीर ने कहा है, ‘अफरीदी ने एकदम सही बात बोली। मानवता के खिलाफ बिना उकसावे के अपराध और दखलअंदाजी हो रही है लेकिन वह भूल गए कि सभी तरह के मानवाधिकारों का उल्लंघन पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में हो रहा है, हालांकि उन्हें इस मुद्दे को उठाने के लिए शुक्रिया, हम जल्द ही इसका समाधान कर देंगे।’
यह भी पढ़ें : Hindi Cricket News : इरफान पठान समेत 100 से ज्यादा क्रिकेटरों को जम्मू-कश्मीर छोड़ने के लिए कहा गया- रिपोर्ट्स
गौरतलब हो कि गौतम गंभीर और शाहिद अफरीदी के बीच तीखी नोंकझोंक कई मौकों पर देखी जा चुकी है। दोनों ही क्रेकटर मैदान में भी कई बार आमने सामने आ चुके हैं। वहीं बीते सोमवार को जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 और 35A हटाए जाने पर भी गंभीर और अफरीदी के बीच ट्वीटर पर तीखी बहस हुई है।
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं।