भारतीय फुटबॉल टीम के कप्तान सुनील छेत्री ने अपनी पसंदीदा आईपीएल फ्रैंचाइजी का खुलासा किया है। उन्होंने बताया है कि अगर उन्हें मौका मिले तो वो किस टीम के साथ खेलना चाहेंगे। दरअसल,सुनील छेत्री ने कल ट्विटर पर प्रशंसकों के साथ एक प्रश्न और उत्तर सत्र आयोजित किया। इंडियन सुपर लीग में बेंगलुरु एफसी के लिए खेलने वाले छेत्री से एक प्रशंसक ने पूछा कि अगर उन्हें मौका मिले तो वो किस टीम के साथ खेलेंगे। इसके जवाब में छेत्री ने ने विराट कोहली के नेतृत्व वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को अपनी पसंदीदा टीम के रूप में चुना।ये भी पढ़ें: ईसीबी ने कोरोना वायरस के कारण इंग्लैंड में सभी प्रकार के प्रोफेशनल क्रिकेट को 28 मई तक सस्पेंड कियासुनील छेत्री ने ट्वीट कर दिया जवाबI'm a Bangalore boy 😉 That should answer your question. https://t.co/XF0OZxcfwR— Sunil Chhetri (@chetrisunil11) March 20, 2020छेत्री का आरसीबी चुनना सरप्राइज नहीं था क्योंकि वो खुद आईएसएल क्लब बेंगलुरु एफसी से खेलते हैं और उन्होंने शहर वालों का दिल जीता है। वे इसी शहर में रोल मॉडल बने रहना चाहते हैं। सुनील छेत्री ने अपने ट्वीट में लिखा कि मैं एक बैंगलोर का लड़का हूं तो आप खुद ही समझ जाओ। इसे लेकर सुनील छेत्री की यह ट्वीट जमकर वायरल होने लगा। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने मजेदार ढंग से दिया जवाबWe’re ready when you are @chetrisunil11! 😉#PlayBold https://t.co/hZqSsHxNPv pic.twitter.com/CCp1wyQ4vq— Royal Challengers Bangalore (@RCBTweets) March 20, 2020इसका जवाब रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने बड़े ही मजेदार ढंग में दिया है। आरसीबी ने अपने ऑफिशियल पेज से एक वीडियो शेयर की है जिसमें एक जर्सी दिखाई दे रही है। और इसमें छेत्री का नाम लिखा हुआ है साथ ही 11 नंबर भी दिया हुआ है। इस वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा है कि जब आप तैयार हों तो हम भी तैयार हैं।आरसीबी के ड्रेसिंग रूम में बिता चुके हैं समय बता दें, आईपीएल 2019 में बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम के ड्रेसिंग रूम में मजेदार समय बिताते देखा गया था। बेंगलुरू एफसी के लिए इस सीजन में छेत्री ने सबसे ज्यादा गोल किए थे।