शुक्रवार को ग्रेटर नोएडा के शहीद विजय सिंह पथिक स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में इंडियन वेटेरन प्रीमियर लीग (IVPL) का आगाज हुआ, जिसके पहले मैच में मुंबई चैंपियंस ने तेलंगाना टाइगर्स को 26 रनों से हराया। पहले खेलते हुए मुंबई की टीम ने 20 ओवर में 210/6 का स्कोर बनाया, जवाब में तेलंगाना की टीम पूरे ओवर खेलकर 184/8 का ही स्कोर बना पाई। मुंबई चैंपियंस के पीटर ट्रेगो (44 गेंद 92* और 2/22) को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई चैंपियंस को पांचवें ओवर में पहला झटका लगा और सुबांसु विजय 13 रन बनाकर 31 के स्कोर पर आउट हो गए। अभिषेक झुनझुनवाला भी कुछ खास नहीं कर पाया और 6 रन बनाकर चलते बने। ओपनर फिल मस्टर्ड ने एक छोर संभाल रखा था और तेजी से रन बटोरे। 96 के स्कोर पर आउट होने से पहले मस्टर्ड ने 31 गेंदों में छह चौके और चार छक्के की मदद से 60 रन बनाये।
यहाँ से पीटर ट्रेगो ने मोर्चा संभाला और निर्वान अत्री (16) के साथ मिलकर स्कोर को 150 के पार पहुँचाया। 209 के स्कोर पर अजय सिंह 17 और अफ़रोज़ खान खाता खोले बिना आउट हो गए। ट्रेगो ने 44 गेंदों में आठ चौके और छह छक्कों की बदौलत नाबाद 92 रन बनाये। तेलंगाना टाइगर्स की तरफ से सुदीप त्यागी, दिलशान मुनावीरा, रिकार्डो पॉवेल और सैयद कादरी को एक-एक विकेट मिला।
लक्ष्य का पीछा करते हुए तेलंगाना टाइगर्स की शुरुआत खराब रही। दिलशान मुनावीरा (5) और रिकार्डो पॉवेल (4) की ओपनिंग जोड़ी शुरूआती ओवरों में पवेलियन लौट गई। भरत-कुमार सगिरी ने 27 रन बनाये और 39 के स्कोर पर तीसरे विकेट के रूप में आउट हुए। शेक अली के बल्ले से 12 रन आये। रवि कुमार और मनप्रीत गोनी की जोड़ी ने तेजी से रन बनाये एवं स्कोर को 100 के पार पहुँचाया। रवि ने 27 गेंदों में 43 रनों की पारी खेली और 14वें ओवर में 124 के स्कोर पर पवेलियन लौटे। गोनी ने एक चौके और चार छक्के की बदौलत 18 गेंदों में 38 रनों की पारी खेली। थोटा शेखर ने 23 और शशिकांत रेड्डी ने 21 रन बनाये लेकिन टीम को जीत दिलाने में सफल नहीं रहे। मुंबई चैंपियंस के लिए पीटर ट्रेगो, अमित सनान और विश्वजीतसिंह सोलंकी ने दो-दो विकेट लिए।