IPL इतिहास - जब रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर आखिरी गेंद पर नो बॉल के कारण चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ जीता हुआ मैच हार गई

 रविंद्र जडेजा ने सीएसके को दिलाई जीत
रविंद्र जडेजा ने सीएसके को दिलाई जीत

13 अप्रैल 2013 को चेन्नई में आईपीएल के छठे सीजन का 16वां मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेला गया था। यह मैच काफी रोमांचक रहा था और आखिरी गेंद पर इसका फैसला हुआ। हालांकि आरसीबी की टीम की किस्मत इतनी खराब थी कि आरपी सिंह ने आखिरी गेंद नो बॉल डाल दी और वो जीता हुआ मैच हार गए।

चेन्नई सुपर किंग्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया और उनका फैसला सही भी साबित हुआ, क्योंकि आरसीबी ने 9 ओवरों तक सिर्फ 51 रन तक क्रिस गेल (4) और मयंक अग्रवाल (24) के विकेट गंवा दिए थे। इसके बाद कप्तान विराट कोहली और एबी डीविलियर्स के बीच 82 रनों की तेज साझेदारी हुई। दोनों ने शानदार बल्लेबाजी की और टीम के स्कोर को 130 के पार लेकर गए। कप्तान विराट कोहली 47 गेंदों में 58 रन बनाकर 17वें ओवर में 133 के स्कोर पर आउट हुए। यहां से अगले ओवर में डेनियल क्रिश्चियन और रवि रामपॉल के विकेट भी चटकाते हुए सीएसके ने आरसीबी का स्कोर 138-5 कर दिया। हालांकि अंतिम दो ओवर में एबी डीविलियर्स ने न सिर्फ अपना अर्धशतक पूरा किया, बल्कि टीम के स्कोर 165 तक पहुंचाया और 32 गेंदों में 64 रन बनाकर वो आखिरी गेंद पर आउट हुए।

यह भी पढ़ें: 5 भारतीय खिलाड़ी जिन्होंने टी20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा छक्के लगाए हैं

166 रनों का पीछा करते हुए सीएसके की शुरुआत भले ही खराब रही, लेकिन सुरेश रैना (30), एस बद्रीनाथ (34), कप्तान महेंद सिंह धोनी (33) की अहम पारियों की बदौलत टीम ने 19 ओवर के बाद 150-6 का स्कोर बना लिया था। अंतिम ओवर में क्रीज पर रविंद्र जडेजा मौजूद थे, जोकि 16 गेंदों पर 20 रन बनाकर खेल रहे थे और उनके साथ क्रिस मॉरिस थे, जिन्होंने 2 गेंदों में 4 रन बना लिए थे। आखिरी ओवर डालने आए आरपी सिंह और सीएसके जीतने के लिए 16 रनों की दरकार थी।

आखिरी ओवर का पूरा हाल कुछ इस प्रकार है:

पहली गेंद (4 रन): रविंद्र जडेजा के बल्ले का किनारा लेते हुए गेंद थर्ड मैन दिशा में 4 रन के लिए गई। सीएसके को अभी भी 5 गेंदों में 12 रनों की दरकार थी।

दूसरी गेंद (6 रन): रविंद्र जडेजा ने शानदार शॉट लगाते हुए गेंद को लॉन्गऑन दिशा में सीमा पार भेजते हुए 6 रन हासिल किए। सीएसके को 4 गेंदों में 6 रन की दरकार थी।

तीसरी गेंद (1 रन): आरपी सिंह ने तीसरी गेंद अच्छी डाली और जडेजा पॉइंट की दिशा में खेलते हुए सिर्फ एक रन ही ले पाए। सीएसके को आखिरी तीन गेंदों में 5 रनो की जरूरत थी।

चौथी गेंद (2 रन): क्रिस मॉरिस को आरपी सिंह ने अच्छी गेंद डाली और उन्होंने लॉन्ग ऑन की दिशा में शॉट खेला, लेकिन विराट कोहली की खराब फील्डिंग के कारण मॉरिस ने 2 रन ले लिए। सीएसके को 2 गेंदों पर 3 बनाने थे।

पांचवीं गेंद (1 रन): क्रिस मॉरिस ने लॉन्ग ऑन की तरफ शॉट खेला, लेकिन इस बार उन्हें एक रन ही मिला। सीएसके को आखिरी गेंद पर जीतने के लिए 2 रन बनाने थे।

छठी गेंद (नो बॉल और एक रन): रविंद्र जडेजा ने आखिरी गेंद पर बल्ला घुमाया, लेकिन गेंद सीधे थर्डमैन के हाथ में गई। हालांकि जिससे पहले आरसीबी की टीम जश्न मनाना शुरू करती, अंपायर ने इसे नो बॉल करार दिया और जडेजा ने एक रन ले लिया था और अपनी टीम को शानदार जीत दिलाई।

जी हां, आरपी सिंह ने मैच की आखिरी गेंद नो बॉल डाल दी और आरसीबी की टीम जीता हुआ मुकाबला हार गई। कप्तान विराट कोहली को यकीन ही नहीं हुआ कि हुआ क्या और वो कैसे इस मैच को हार गए। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर आखिरी ओवर में 16 रनों का बचाव नहीं कर पाए। हालांकि रविंद्र जडेजा (20 गेंदों में 38 रन) ने अपनी टीम को जीत दिलाई और इसी शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

Quick Links