IPL 2016 की 5 सबसे बड़ी पारियां, विराट कोहली ने शतकों का रिकॉर्ड बनाया था

विराट कोहली और एबी डीविलियर्स
विराट कोहली और एबी डीविलियर्स

इंडियन प्रीमियर लीग का 2016 में खेला गया सीजन बल्लेबाजों के लिहाज से काफी महत्वपूर्ण था, क्योंकि इस सीजन में बल्लेबाजों ने जमकर रन बनाए थे। यही नहीं इस सीजन में भारतीय कप्तान विराट कोहली ने एक ऐसा रिकॉर्ड बनाया, जो आज तक आईपीएल के इतिहास में नहीं बन पाया और इस रिकॉर्ड को तोड़ना भी मुश्किल है।

दरअसल विराट कोहली आईपीएल के किसी एक सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज के रूप में जाने जाते हैं और उन्होंने यह रिकॉर्ड आईपीएल 2016 में ही बनाया था। भारतीय कप्तान विराट कोहली ने रॉयल चैलेंजर्स की ओर से खेलते हुए उस सीजन में 16 मैचों में कुल 973 रन बनाए थे। विराट कोहली ने अपने इन रनों के दौरान कई बेहतरीन पारियां खेली थीं और अपनी टीम को उस सीजन के फाइनल तक पहुंचाया था।

विराट कोहली के अलावा उस सीजन में सबसे ज्यादा रन डेविड वॉर्नर ने बनाए थे। आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले विदेशी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने आईपीएल 2016 में 848 रन बनाए थे। उन्होंने यह रन 17 मैचों में 151 से ज्यादा के स्ट्राइक रेट से बनाए थे। वॉर्नर और इस टीम में शामिल शिखर धवन के लाजवाब प्रदर्शन के कारण हैदराबाद की टीम भी फाइनल में पहुंची और फिर आईपीएल 2016 का खिताब भी अपने नाम करने में सफल रही थी।

यह भी पढ़ें : आईपीएल 2015 में खेली गई पांच सबसे बड़ी पारियां

इन बल्लेबाजों के अलावा आईपीएल 2016 में कई अन्य बल्लेबाजों ने जमकर रन बनाए और कई बेहतरीन पारियां खेली थीं। ऐसे में आज हम आपको आईपीएल 2016 में खेली गईं 5 सबसे बड़ी पारियों के बारे में बताने जा रहे हैं।

ये हैं वो 5 सबसे बड़ी पारियां:-

#5 क्विंटन डी कॉक (108 रन)

क्विंटन डी कॉक
क्विंटन डी कॉक

दक्षिण अफ्रीका के विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक ने आईपीएल 2016 में दिल्ली डेयरडेविल्स की ओर से शानदार प्रदर्शन किया था और उस सीजन में ही रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ बेहतरीन शतकीय पारी खेलकर अपनी टीम को एक मैच में जीत दिलाई थी। आईपीएल 2016 के 11वें मैच में आरसीबीने पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली की टीम को 192 रनों का लक्ष्य दिया था। जिसके जवाब में बल्लेबाजी करने उतरे डी कॉक ने 51 गेदों में 15 चौके और 3 छक्कों की मदद से 108 रनों की पारी खेली थी और अपनी टीम को 5 गेंद शेष रहते ही जीत दिला दी थी।

#4 विराट कोहली (108 रन)

विराट कोहली
विराट कोहली

विराट कोहली ने आईपीएल 2016 में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए अपनी टीम यानी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को फाइनल में पहुंचाया था। उस सीजन में विराट कोहली ने 4 शतक जड़े थे। उन्होंने राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स के खिलाफ बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 108 रनों की नाबाद पारी खेली थी। इस मैच में पुणे की टीम ने आरसीबी को 20 ओवर में 192 रन का टार्गेट दिया था, जिसे विराट कोहली की शतकीय पारी की बदौलत आरसीबी ने 3 गेंद शेष रहते ही हासिल कर लिया था।

#3 विराट कोहली (109 रन)

विराट कोहली
विराट कोहली

विराट कोहली ने इसी सीजन में गुजरात लायंस के खिलाफ भी बेहतरीन शतकीय पारी खेली थी। उन्होंने उस सीजन की तीसरी सबसे बड़ी पारी खेलते हुए अपनी टीम को शानदार जीत दिलाई थी। इस मैच में आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात लायंस के सामने 249 रनों का लक्ष्य रखा था, जिसके जवाब में गुजरात की टीम महज 104 रन ही बना सकी थी। इस मैच में विराट कोहली ने 55 गेदों में 5 चौके और 8 छक्कों की मदद से 109 रनों की शानदार पारी खेली थी।

#2 विराट कोहली (113 रन)

विराट कोहली
विराट कोहली

आईपीएल 2016 की दूसरी सबसे बड़ी पारी खेलने का रिकॉर्ड भी विराट कोहली के ही नाम है। उन्होंने उस सीजन में किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 गेदों में 12 चौके और 8 छक्कों की मदद से 113 रनों की बेहतरीन शतकीय पारी खेली थी, जिसकी बदौलत आरसीबी ने पंजाब को 20 ओवर में 212 रनों का लक्ष्य दिया था। इसके जवाब में पंजाब की टीम महज 120 रन ही बना सकी और उसे 82 रनों की करारी हार का सामना करना पड़ा।

#1 एबी डीविलियर्स (129 रन)

एबी डीविलियर्स
एबी डीविलियर्स

जिस मैच में विराट कोहली ने गुजरात लॉयंस के खिलाफ 109 रनों की पारी खेली थी, उसी मैच में उनके जोड़ीदार एबी डीविलियर्स ने भी 52 गेदों में 129 रनों की नाबाद पारी खेली थी। इसकी बदौलत उनकी टीम ने गुजरात की टीम को 20 ओवर में 249 रनों का लक्ष्य दिया था और इसके जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी गुजरात की टीम महज 104 रन पर ही ऑलआउट हो गई। इस मैच में विराट कोहली और एबी डीविलियर्स के बीच दूसरे विकेट के लिए 229 रनों की रिकॉर्ड साझेदारी हुई थी।

Quick Links

Edited by निशांत द्रविड़
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications