#2 गौतम गंभीर
अपनी कप्तानी में दो बार कोलकाता नाइटराइडर्स को चैंपियन बनाने वाले गौतम गंभीर ने आईपीएल 2017 के दौरान भी जबरदस्त प्रदर्शन किया था। उन्होंने उस सीजन में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 16 मैचों में 498 रन बनाए थे। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 128.02 और औसत 41.50 का रहा था। उनके इन रनों में 4 अर्धशतक के अलावा 61 चौके और 7 छक्के भी शामिल थे। गौतम गंभीर उस सीजन में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे थे।
#1 डेविड वॉर्नर
डेविड वॉर्नर ने सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से लाजवाब प्रदर्शन किया है। उन्होंने 2016 में अपनी टीम को आईपीएल का खिताब भी जिताया था और पिछले सीजन में वह सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे थे। इसके अलावा उन्होंने अपनी कप्तानी में आईपीएल 2017 के दौरान भी टीम को प्लेऑफ में पहुंचाया था और साथ ही उस सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे थे और ऑरेंज कैप पर कब्जा किया था। डेविड वॉर्नर ने आईपीएल 2017 के दौरान 14 मैचों में 141 से ज्यादा के स्ट्राइक रेट से कुल 641 रन बनाए थे। जिसमें 1 शतक और 4 अर्धशतक भी शामिल थे। इसके अलावा उन्होंने उस सीजन में 26 छक्के और 63 चौके भी लगाए थे।