#1) मुंबई के मध्यक्रम की खराब बल्लेबाजी
मुंबई इंडियंस को क्विंटन डी कॉक और रोहित शर्मा ने अच्छी शुरुआत दिलाई और फिर डी कॉक ने युवराज सिंह के साथ मिलकर मुंबई को मजबूत स्थिति में लेकर गए। हालांकि 13वें ओवर में डी कॉक (60) के आउट होने के बाद मध्यक्रम के ऊपर जिम्मेदारी थी कि वो मुंबई को विशाल स्कोर तक लेकर जाए।
यहां से युवराज सिंह (22 गेंद में 18 रन) , किरोन पोलार्ड (9 गेंद में 7 रन) और क्रुणाल पांड्या (5 गेंद में 10 रन) गलत मौकों पर आउट हुए, जिससे पूर्व चैंपियन लय ही नहीं प्राप्त कर पाए। हार्दिक पांड्या ने जरूर 31 रनों की पारी खेलकर टीम को 176 के स्कोर तक पहुंचाया। हालांकि इस पिच के हिसाब से यह स्कोर 15 से 20 रन कम था, जोकि अंत में मुंबई के लिए काफी भारी पड़ा।
Edited by मयंक मेहता