टी-20 जैसे क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप में जीत के लिए एक टीम में अच्छे बल्लेबाज़ और गेंदबाज़ ही नहीं बल्कि एक अच्छा कप्तान होना भी ज़रूरी है। दबाव के क्षणों में सटीक निर्णय लेना, अच्छी फील्ड प्लेसमेंट और गेंदबाज़ों को लगातार प्रोत्साहन करने का कौशल किसी भी सफल कप्तान के आवश्यक गुण होते हैं।
इंडियन प्रीमियर लीग के ग्यारह सत्रों में केवल चेन्नई सुपर किंग्स ही एकमात्र ऐसी टीम है जिसने अपने कप्तान धोनी पर लगातार भरोसा दिखाया है और उन्होंने भी इस भरोसे को टूटने नहीं दिया। लेकिन वहीं, दूसरी टीमें अपने कप्तान बदलती रही हैं।
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बारे में यह अफवाहें चल रही हैं कि आईपीएल 2019 के लिए वह विराट कोहली की जगह एबी डीविलियर्स को अपना नया कप्तान चुन सकते हैं। ऐसे में उन टीमों के बारे में जानना दिलचस्प होगा जो आगामी सीज़न में अपना कप्तान बदल सकती हैं।
तो आइये ऐसी तीन टीमों पर एक नज़र डालें:
राजस्थान रॉयल्स
पिछले आईपीएल सीज़न में राजस्थान रॉयल्स ने कप्तान रहाणे के नेतृत्व में काफी अच्छा प्रदर्शन था और प्लेऑफ में भी जगह बनाई थी लेकिन वह इससे आगे नहीं बढ़ सकी।
हालाँकि, यह कप्तान की वजह से नहीं बल्कि खिलाड़ियों के व्यक्तिगत प्रदर्शन के कारण हुआ था। पिछले कुछ महीनों से अजिंक्य रहाणे खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं और यह इस साल उनके टेस्ट मैच में किये गए प्रदर्शन से स्पष्ट है क्यूंकि टेस्ट मैचों में उनका बल्लेबाजी औसत 50 से घटकर सिर्फ 41 पर आ गया गया है। इस साल खेले गए आईपीएल में कप्तान की ज़िम्मेवारी के साथ वह बल्ले से कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए थे। ऐसे में इस बात की पूरी संभावना है कि टीम प्रबंधन उनको कप्तानी से हटाकर किसी और खिलाड़ी को टीम की कमान सौंपें। ऐसा करने से रहाणे अपना नैसर्गिक खेल खेल सकेंगे और खुल कर बल्लेबाज़ी कर पाएंगे।
नए कप्तान के लिए राजस्थान रॉयल्स जोस बटलर के नाम पर विचार कर सकती है। इंग्लिश विकेटकीपर बल्लेबाज बटलर इस समय बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं और उनमें एक कप्तान के लिए ज़रूरी सभी गुण हैं।
#2. किंग्स XI पंजाब
किंग्स इलेवन पंजाब के लिए आईपीएल 2018 में ही टीम की कमान संभालने वाले रविचंद्रन अश्विन को कप्तानी पद से हटाना एक कठिन फैसला हो सकता है लेकिन इसकी प्रबल संभावना है। रविचंद्रन अश्विन अपनी शांत प्रवृति और तेज़ दिमाग के लिए जाने जाते हैं जिसकी वजह से उन्हें टीम की कप्तानी सौंपी गई थी। लेकिन टीम प्रबंधन को जैसी उनसे उम्मीदें थी वह उन पर खरे नहीं उतर पाए हैं।
आईपीएल 2018 में अच्छी शुरुआत करने के बावजूद पंजाब प्ले-ऑफ में भी जगह बनाने में नाकाम रही थी। वहीं कप्तान आश्विन ने गेंद और बल्ले से निराशाजनक प्रदर्शन किया था। ऐसे में पंजाब फ्रेंचाइजी उनकी जगह किसी युवा खिलाड़ी को टीम की कमान सौंपने पर विचार कर सकती है। टीम के सलामी बल्लेबाज़ केएल राहुल ने इस साल हुए आईपीएल में बढ़िया प्रदर्शन किया था, ऐसे में उनको कप्तानी की ज़िम्मेवारी सौंपना एक अच्छा फैसला माना जा सकता है।
#3 दिल्ली डेयरडेविल्स
आईपीएल का 11वां सीजन दिल्ली डेयरडेविल्स के लिए बहुत ही बुरा साबित हुआ था। कप्तान के रूप में गौतम गंभीर को इस सीजन के मध्य में कप्तान का पद छोड़ना पड़ा और उसके बाद युवा श्रेयस अय्यर को टीम का कप्तान बनाया गया।
हालांकि, अय्यर ने पूरे सीज़न में बढ़िया बल्लेबाज़ी की लेकिन अपनी कप्तानी से वह प्रभावित नहीं कर सके और उनमें अनुभवहीनता की कमी साफ़ दिखी। ऐसे में बुरे दौर से गुज़र रही दिल्ली टीम उन्हें कप्तान की ज़िम्मेवारी से मुक्त कर सकती है।
ऐसी स्थिति में दिल्ली डेयरडेविल्स अपनी टीम में 11 साल बाद वापसी कर रहे शिखर धवन को कप्तानी की ज़िम्मेवारी सौंप सकती है। गौरतलब है कि भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज़ धवन ने आईपीएल के सभी सीज़न खेले हैं और उनका अनुभव और बल्लेबाज़ी कौशल निश्चित रूप से टीम के लिए वरदान साबित होगा। उनके अलावा टीम में क्रिस मोरिस और जेसन रॉय भी कप्तान के संभावित विकल्प हो सकते हैं।