#2. किंग्स XI पंजाब

किंग्स इलेवन पंजाब के लिए आईपीएल 2018 में ही टीम की कमान संभालने वाले रविचंद्रन अश्विन को कप्तानी पद से हटाना एक कठिन फैसला हो सकता है लेकिन इसकी प्रबल संभावना है। रविचंद्रन अश्विन अपनी शांत प्रवृति और तेज़ दिमाग के लिए जाने जाते हैं जिसकी वजह से उन्हें टीम की कप्तानी सौंपी गई थी। लेकिन टीम प्रबंधन को जैसी उनसे उम्मीदें थी वह उन पर खरे नहीं उतर पाए हैं।
आईपीएल 2018 में अच्छी शुरुआत करने के बावजूद पंजाब प्ले-ऑफ में भी जगह बनाने में नाकाम रही थी। वहीं कप्तान आश्विन ने गेंद और बल्ले से निराशाजनक प्रदर्शन किया था। ऐसे में पंजाब फ्रेंचाइजी उनकी जगह किसी युवा खिलाड़ी को टीम की कमान सौंपने पर विचार कर सकती है। टीम के सलामी बल्लेबाज़ केएल राहुल ने इस साल हुए आईपीएल में बढ़िया प्रदर्शन किया था, ऐसे में उनको कप्तानी की ज़िम्मेवारी सौंपना एक अच्छा फैसला माना जा सकता है।