#2 क्रिस गेल (किंग्स इलेवन पंजाब)
क्रिस गेल वेस्टइंडीज़ के आक्रामक बल्लेबाज हैं। वह टी20 क्रिकेट में अकेले अपने दम पर मैच जिताने की क्षमता रखते हैं। गेल ने विभिन्न फ्रेंचाइजो के लिए आईपीएल खेला। वह इस सीजन में किंग्स इलेवन पंजाब की ओर से खेल रहे हैं।
बायें हाथ के बल्लेबाज गेल ने अपने आईपीएल करियर में 115 मैचों में 41.33 की औसत और 151 के स्ट्राइक रेट से 4133 रन बनाये हैं। इस बीच उनका उच्चतम स्कोर नाबाद 175 रन रहा है।
#1 डेविड वॉर्नर (सनराइजर्स हैदराबाद)
डेविड वॉर्नर बायें हाथ के विध्वंसक बल्लेबाज हैं। वह इस आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम से खेल रहे हैं। वह आईपीएल में जिस निरन्तरता से रन बना रहे हैं वह सबसे तेज पांच हजारी बन सकते हैं।
हैदराबाद के सलामी बल्लेबाज वॉर्नर ने अपने आईपीएल करियर में 117 मैचों में 42.26 की औसत और 143.75 के स्ट्राइक रेट से 4268 रन बनाये हैं। इस बीच उनका उच्चतम स्कोर 126 रन रहा है। डेविड वॉर्नर का औसत अद्भुत है, वह विराट कोहली के सबसे तेज पांच हजार रन तोड़ सकते हैं।
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं।