आईपीएल का पहला हफ्ता खत्म हो चुका है और इस बीच 12वें सीजन में कुल मिलाकर 10 मुकाबले में देखने को मिले हैं, जिसमें सभी टीमों ने काफी प्रभावित किया है। पहले हफ्ते के बाद सभी टीमों ने जहां कम से कम 2-2 मैच खेल लिए हैं और गत विजेता चेन्नई सुपर किंग्स का दमदार प्रदर्शन अभी भी जारी है और वो एकमात्र ऐसी टीम हैं, जोकि इस सीजन में अबतक अविजित है।
हालांकि पहले हफ्ते में ऐसा बहुत कुछ हुआ है, जिससे मौजूदा सीजन चर्चा का विषय बन गया है। विवाद, रोमांच, दिग्गजों का प्रदर्शन, ऐसा बहुत कुछ 12वें सीजन के पहले हफ्ते में देखने को मिल चुका है। आइए नजर डालते हैं 5 रोमांचक चीजें जो पहले हफ्ते में देखने को मिली:
#5) आंद्रे रसेल का तूफान
कोलकाता नाइटराइडर्स ने आईपीएल 2019 में खेले 3 में 2 मुकाबले जीते हैं, लेकिन तीनों ही मुकाबलों में एक खिलाड़ी ऐसा रहा है जिसने अपने प्रदर्शन से गेंदबाजों के लिए काफी मुश्किलें खड़ी दी हैं। केकेआर के दिग्गज ऑलराउंडर आंद्रे रसेल के लिए काफी शानदार रहा है और उन्होंने तीन मुकाबलों 54.33 की औसत और 243.28 के जबरदस्त स्ट्राइक रेट से 163 रन बनाए हैं।
रसेल ने पहले मैच में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ नाबाद रहते हुए 19 गेंदों में 49 रनों की पारी खेली और टीम को मुश्किल स्थिति से निकालते हुए जीत दिलाई। किंग्स XI पंजाब के खिलाफ हुए मैच में रसेल ने 17 गेंदों में 48 रनों की धुआंधार पारी खेल टीम को विशाल स्कोर तक पहुंचाया, जिसने अंत में बड़ा अंतर पैदा किया।
इसके बाद दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेले गए मैच में रसेल ने 28 गेंदों में 62 रनों की बेहतरीन पारी खेली। रसेल ने बल्ले के साथ तूफानी पारियां खेली ही है, साथ में गेंद के साथ भी उन्होंने 5 विकेट भी चटकाए हैं।
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं
#4) सुपर ओवर
दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइटराइडर्स के बीच 30 मार्च को खेला गया मुकाबला आईपीएल 2019 का पहला टाई मुकाबला भी था। केकेआर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 185-8 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में दिल्ली कैपिटल्स ने भी 20 ओवर में 185-6 रन ही बनाए और यह मुकाबला टाई हो गया।
इसके बाद सुपर ओवर में दिल्ली ने पहले खेलते हुए श्रेयस अय्यर का विकेट गंवाया और 10 रन बनाए। 11 रनों का पीछा करने उतरी कोलकाता की टीम कगिसो रबाडा की बेहतरीन गेंदबाजी के आगे टिक नहीं पाए और वो सिर्फ 7 रन ही बना पाए। रबाडा ने इस बीच बेहतरीन गेंद पर रसेल को भी आउट किया। रबाडा का यह ओवर काफी समय तक याद रखा जाएगा।
#3) नो बॉल विवाद
आईपीएल 2019 में काफी विवाद भी देखने को मिल चुके हैं। इस सीजन के छठे मुकाबले में रविचंद्रन अश्विन से बड़ी गलती हुई और मैच के 17वें ओवर में उन्होंने 30 गज दायरे के अंदर सिर्फ 3 ही फील्डर रखे थे और इसका फायदा आंद्रे रसेल को हुआ, क्योंकि शमी ने रसेल को बोल्ड कर दिया था, लेकिन 3 ही फील्डर अंदर होने के कारण रसेल को जीवनदान मिल गया। रसेल ने इसके बाद तूफानी पारी खेल मैच का रुख ही बदल दिया, लेकिन अश्विन द्वारा की गई इस गलती के बाद उनकी काफी आलोचना भी हुई।
इस सीजन के सातवें मैच में नो बॉल को लेकर एक बड़ा विवाद और देखने को मिला। दरअसल रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और मुंबई इंडियंस का मैच अंतिम गेंद तक आ गया था, जहां बैंगलोर को जीतने के लिए एक गेंद पर 7 रन चाहिए थे और मलिंगा गेंदबाजी कर रहे थे। अंपायर से यहां बड़ी गलती हुई और वो देख ही नहीं पाए कि मलिंगा ने नो बॉल डाली थी और अंत में मुंबई यह मैच जीत गई। मैच के बाद दोनों ही कप्तानों ने अंपायर की इस गलती की काफी आलोचना की।
#2) ओल्ड इज गोल्ड
आईपीएल 2019 में दिग्गज खिलाड़ियों का प्रदर्शन काफी शानदार रहा है और उन्होंने अपने आलोचकों को पूरी तरह से गलत साबित किया। युवराज सिंह, हरभजन सिंह और क्रिस गेल ऐसे खिलाड़ी है जिन्होंने 'ओल्ड इस गोल्ड' कहावत को सही साबित किया।
क्रिस गेल ने जहां तीन मुकाबलों में 165.47 की स्ट्राइक रेट से 139 रन बनाए, जिसमें उनका सर्वाधिक स्कोर 79 का रहा है और एक मुकाबले में उन्हें मैन ऑफ द मैच भी चुना गया। हरभजन सिंह ने गेंद के साथ 2 मैचों में 6.25 की इकॉनमी रेट से 3 विकेट चटकाए और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ मुकाबले में हुए मैन ऑफ द मैच चुना गया था।
बात युवराज सिंह की करें तो इस सीजन के शुरु होने से पहले युवराज सिंह के ऊपर काफी दबाव था और दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेले गए पहले मैच में युवी ने 35 गेंदों में 53 रनों की बेहतरीन पारी खेली। युवी ने बैंगलोर के खिलाफ मैच में 12 गेंदों में 23 रन की तूफानी पारी खेली, जिसमें युजवेंद्र चहल के खिलाफ तीन लगातार गेंद में तीन छक्के शामिल थे। हालांकि किंग्स XI पंजाब के खिलाफ मैच में युवी का बल्ला शांत रहा और सिर्फ 18 रन बना पाए। आने वाले मैचों में उनसे काफी उम्मीद होगी।
#1) मांकडिंग विवाद
आईपीएल 2019 के चौथे मैच में इस सीजन का सबसे बड़ा विवाद हुआ। किंग्स XI पंजाब के कप्तान रविचंद्रन अश्विन ने मांकडिंग कर नए विवाद को पैदा किया। दरअसल राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ हुए मैच के 13वें ओवर की आखिरी गेंद पर अश्विन ने बटलर को मांकडिंग तरीके से आउट कर सभी को चौंका दिया। दरअसल बटलर क्रीज़ से थोड़ा आगे निकले और अश्विन ने बिना किसी चेतावनी के उन्हें आउट कर दिया।
इस मैच के बाद अश्विन की काफी आलोचना हुई और यहां तक कि उनकी खेल भावना को लेकर भी सवाल उठने लगे थे। निश्चित ही मांकडिंग इस सीजन का सबसे बड़ा विवाद ही रहेगा।