आईपीएल के 12वें संस्करण का समापन हो चुका है। इस सीजन में कुछ खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करके अपनी छाप छोड़ी है वहीं कुछ खिलाड़ी फ्लॉप भी साबित हुए हैं एवं कुछ खिलाड़ी ऐसे भी रहे हैं जिन्होंने महत्वपूर्ण मैचों में अच्छा प्रदर्शन करके अपने आपको टीम में बनाए रखा था जैसे किरोन पोलार्ड ने 2 महत्वपूर्ण मैचों में अच्छी पारी खेलकर अपने टीम मुंबई इंडियंस को जीत दिलाई थी और टीम में लगातार बने हुए थे।
आज हम बात करने जा रहे हैं इस सीजन की सर्वश्रेष्ठ एकादश के बारे में जिन्होंने इस सीजन शानदार प्रदर्शन किया है।
#1. डेविड वॉर्नर (मैच- 12, औसत- 79.20, रन- 692):
डेविड वॉर्नर ने इस सीजन अपने दम पर सनराइजर्स हैदराबाद को कई मैचों में जीत दिलाई है। डेविड वॉर्नर ने इस सीजन के पहले मैच में ही कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ 53 गेंदों पर 50 रन की शानदार पारी खेली थी इसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा डेविड वॉर्नर ने इस सीजन 12 मैचों में की 79.20 की औसत से 692 रन बनाए हैं जिसमें एक शतक और 8 अर्धशतक शामिल है। डेविड वॉर्नर इस सीजन के ऑरेंज कैप विजेता भी हैं। वॉर्नर और जॉनी बेयरस्टो की शानदार बल्लेबाजी की बदौलत ही सनराइज़र्स हैदराबाद टीम प्लेऑफ तक पहुंच पाई।
#2. केएल राहुल: (मैच-14, औसत- 53.90, रन- 593):
किंग्स इलेवन पंजाब टीम के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल के वर्ल्ड कप टीम में चयन को लेकर संशय जताया जा रहा था लेकिन आईपीएल के इस सीजन में उन्होंने शानदार प्रदर्शन करके भारत की वर्ल्ड कप टीम में अपनी जगह बना ली। केएल राहुल ने इस सीजन अपने आईपीएल करियर का पहला शतक भी लगाया। केएल राहुल इस सीजन सर्वाधिक रन बनाने के मामले में दूसरे स्थान पर थे। उन्होंने इस सीजन 53.90 की औसत से 14 मैचों में 593 रन बनाए हैं जिसमें एक शतक और 4 अर्धशतक शामिल है।
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं।
#3. श्रेयस अय्यर (उपकप्तान)- (मैच-16, औसत- 30.87, रन- 463):
दिल्ली कैपिटल्स टीम के कप्तान श्रेयस अय्यर के शानदार नेतृत्व की बदौलत ही उनकी टीम ने 6 साल बाद प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई किया और दूसरे क्वालीफायर मुक़ाबले तक भी पहुंचे। श्रेयस अय्यर ने इस सीजन कई बार अच्छी पारी खेलकर अपनी टीम को जीत भी दिलाई है। श्रेयस अय्यर ने इस सीजन 16 मैचों में 30.87 की औसत से 463 रन बनाए हैं जिसमें 3 अर्धशतक शामिल है।
#4. ऋषभ पंत (मैच-16, औसत- 37.54, रन- 488):
दिल्ली के युवा बल्लेबाज ऋषभ पंत ने इस सीजन कई शानदार पारियाँ खेलकर अपने टीम को जीत दिलाई है। उन्होंने इस सीजन के पहले मैच में ही मुंबई इंडियंस के खिलाफ 27 गेंदों पर 78 रनों की तेज पारी खेलकर अपने शानदार बल्लेबाजी का नमूना पेश किया। उन्होंने एलिमिनेटर मुकाबले में भी सनराइज़र्स हैदराबाद के खिलाफ 21 गेंदों पर 49 रन बनाकर अपने टीम को जीत की स्थिति में लाकर खड़ा किया। ऋषभ पंत ने इन सीजन 16 मैचों में 37.54 की औसत से 488 रन बनाए हैं जिसमें 3 अर्धशतक शामिल है।
#5. महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान एवं विकेटकीपर)- ( मैच- 15, औसत- 83.20, रन- 416):
चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने इस सीजन शानदार प्रदर्शन किया है और साथ ही उन्होंने अच्छी कप्तानी भी की है। उनके नेतृत्व में चेन्नई सुपर किंग्स ने इस सीजन 15 मैचों में से 10 मैचों में जीत हासिल किया है। महेंद्र सिंह धोनी ने डेथ ओवरों में गेंदबाजों पर जमकर प्रहार किया है। उन्होंने इस सीजन 15 मैचों में 83.20 की शानदार औसत से 4कुल 416 रन बनाए हैं।
#6. आंद्रे रसेल ( मैच-14, औसत- 56.66, स्ट्राइक रेट- 204.81, रन- 510, विकेट- 11):
कोलकाता नाइटराइडर्स के ऑलराउंडर आंद्रे रसेल ने इस सीजन बल्ले से और गेंद दोनों से शानदार प्रदर्शन किया है। इस साल कोलकाता नाइटराइडर्स टीम ने जितने भी मैचों में जीत हासिल किया उन सब में आंद्रे रसेल का बहुत बड़ा योगदान है। इस सीजन कोलकाता नाइटराइडर्स की पूरी टीम आंद्रे रसेल पर ही निर्भर दिखी। आंद्रे रसेल ने इस सीजन बल्लेबाजी करते हुए 14 मैचोंके 56.66 की औसत एवं 204.81 की शानदार स्ट्राइक रेट से 510 रन बनाए हैं जबकि जबकि गेंदबाजी करते हुए भी उन्होंने 11 विकेट अपने नाम किया है।
#7. हार्दिक पांड्या (मैच- 16, औसत- 44.67, स्ट्राइक रेट- 191.42, रन-402, विकेट- 14):
हार्दिक पांड्या ने इस सीजन अपने प्रदर्शन से काफी प्रभावित किया है। उन्होंने इस सीजन गेंद और बल्ले दोनों से विपक्षी टीमों को परेशान किया है। हार्दिक पांड्या ने इस सीजन कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ 34 गेंदों पर 91 रनों की तूफानी पारी खेलकर सबको चौंका दिया था। हार्दिक पांड्या ने इस सीजन 16 मैचों में 44.67 की औसत और 191.42 की स्ट्राइक रेट से 402 रन बनाए हैं जबकि गेंदबाजी करते हुए उन्होंने 27.6 की औसत से 14 विकेट भी चटकाए हैं।
#8. श्रेयस गोपाल (मैच-14, विकेट- 20, औसत- 17.35, इकोनॉमी- 7.22):
श्रेयस गोपाल ने इस सीजन अपने गेंदबाजी पर सबको प्रभावित किया। उन्होंने इस सीजन दो बार एबी डीविलियर्स और विराट कोहली को आउट किया। श्रेयस गोपाल ने इस सीजन रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ 5 ओवरों के मैच में हैट्रिक लिया था जिसमें उन्होंने लगातार तीन गेंदों पर क्रमशः विराट कोहली एबी डी विलियर्स और मार्कस स्टोइनिस को पवेलियन भेजा था। श्रेयस गोपाल इस सीजन 14 मैचों में हिस्सा लेते हुए 17.35 की औसत से 20 विकेट चटकाए जबकि उनकी इकोनामी 7.22 की रही।
#9. कगिसो रबाडा (मैच- 12, विकेट-25, औसत-14.72, इकोनॉमी- 7.82):
दक्षिण अफ़्रीकी तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा इस साल पर्पल कैप विजेता बनने की रेस में सबसे आगे थे लेकिन इमरान ताहिर में फाइनल मैच में 2 विकेट लेकर उनसे आगे हो गए और पर्पल कैप विजेता बन गए। रबाडा ने इस साल डेथ ओवरों में शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन किया। उन्होंने इस सीजन 12 मैचों में हिस्सा लेते हुए 14.72 की औसत से 25 विकेट चटकाए जबकि उनकी इकोनामी 7.82 की रही।
#10. जसप्रीत बुमराह (मैच- 16, विकेट- 19, औसत-21.62, इकोनॉमी- 6.63):
डेथ ओवर स्पेशलिस्ट गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने पिछले साल की तरह इस साल भी आईपीएल में शानदार प्रदर्शन करके खूब वाहवाही बटोरी। उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेले गए फाइनल मुकाबले में भी मुंबई की ओर से गेंदबाजी करते हुए 4 ओवरों में मात्र 14 रन दिए और 2 विकेट भी चटकाए। मैन ऑफ द मैच बने जसप्रीत बुमराह ने इस सीजन कुल 16 मैचों में हिस्सा लिया जिसमें उन्होंने 21.62 की औसत से कुल 19 विकेट चटकाए इस दौरान उनकी इकोनामी 6.63 की रही।
#11. इमरान ताहिर (मैच- 17, विकेट- 26, औसत- 16.57, इकोनॉमी- 6.69):
40 वर्षीय दक्षिण अफ़्रीकी स्पिनर इमरान ताहिर इस सीजन चेन्नई सुपर किंग्स के लिए तुरुप का इक्का साबित हुए। उन्होंने लगभग सभी मैचों में अपने टीम को कीमती विकेट चटकाकर दिए। उन्होंने इस सीजन बीच के ओवरों में विपक्षी टीम के बल्लेबाजी को कमजोर करने का काम किया। इमरान ताहिर ने इस सीजन 17 मैचों में 16.57 की औसत से 26 विकेट चटकाए जबकि उनकी इकोनॉमी 6.69 की रही। वे इस सीजन पर्पल कैप विजेता भी रहे।