आईपीएल के 12वें संस्करण का समापन हो चुका है। इस सीजन में कुछ खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करके अपनी छाप छोड़ी है वहीं कुछ खिलाड़ी फ्लॉप भी साबित हुए हैं एवं कुछ खिलाड़ी ऐसे भी रहे हैं जिन्होंने महत्वपूर्ण मैचों में अच्छा प्रदर्शन करके अपने आपको टीम में बनाए रखा था जैसे किरोन पोलार्ड ने 2 महत्वपूर्ण मैचों में अच्छी पारी खेलकर अपने टीम मुंबई इंडियंस को जीत दिलाई थी और टीम में लगातार बने हुए थे।
आज हम बात करने जा रहे हैं इस सीजन की सर्वश्रेष्ठ एकादश के बारे में जिन्होंने इस सीजन शानदार प्रदर्शन किया है।
#1. डेविड वॉर्नर (मैच- 12, औसत- 79.20, रन- 692):
डेविड वॉर्नर ने इस सीजन अपने दम पर सनराइजर्स हैदराबाद को कई मैचों में जीत दिलाई है। डेविड वॉर्नर ने इस सीजन के पहले मैच में ही कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ 53 गेंदों पर 50 रन की शानदार पारी खेली थी इसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा डेविड वॉर्नर ने इस सीजन 12 मैचों में की 79.20 की औसत से 692 रन बनाए हैं जिसमें एक शतक और 8 अर्धशतक शामिल है। डेविड वॉर्नर इस सीजन के ऑरेंज कैप विजेता भी हैं। वॉर्नर और जॉनी बेयरस्टो की शानदार बल्लेबाजी की बदौलत ही सनराइज़र्स हैदराबाद टीम प्लेऑफ तक पहुंच पाई।
#2. केएल राहुल: (मैच-14, औसत- 53.90, रन- 593):
किंग्स इलेवन पंजाब टीम के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल के वर्ल्ड कप टीम में चयन को लेकर संशय जताया जा रहा था लेकिन आईपीएल के इस सीजन में उन्होंने शानदार प्रदर्शन करके भारत की वर्ल्ड कप टीम में अपनी जगह बना ली। केएल राहुल ने इस सीजन अपने आईपीएल करियर का पहला शतक भी लगाया। केएल राहुल इस सीजन सर्वाधिक रन बनाने के मामले में दूसरे स्थान पर थे। उन्होंने इस सीजन 53.90 की औसत से 14 मैचों में 593 रन बनाए हैं जिसमें एक शतक और 4 अर्धशतक शामिल है।
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं।