इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के शुरुआती छह मुकाबलों में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को लगातार हार मिलने के बाद विराट कोहली का चेहरा उतर गया था। हालांकि, चार मैचों की जीत के बाद फिर से वो पुरानी फॉर्म में लौट रहे हैं। विराट के आक्रामक तेवर और अभद्र भाषा फिर से आलोचकों के निशाने पर है। इसका उदाहरण उन्होंने आईपीएल के 42वें मैच में किंग्स XI इलेवन पंजाब के सामने पेश किया। विराट की प्रतिक्रिया से पंजाब के कप्तान रविचंद्रन अश्विन पवेलियन लौटते वक्त खासे नाराज नजर आए। उन्होंने ग्लव्स फेंककर अपना गुस्सा भी जाहिर किया।
दरअसल, यह पूरा मामला मैच फंसे होने के दौरान रविचंद्रन अश्विन के लपके गए कैच के बाद उभरा। पंजाब के कप्तान ने मुकाबले के 20वें ओवर में उमेश यादव की पहली गेंद पर ऐसा छक्का जड़ा कि वो सीधे दर्शकों के पास जाकर गिरा। यह देखकर आरसीबी कप्तान कोहली विचलित हो गए। उसकी अगली गेंद को अश्विन ने फिर हिट कर दिया लेकिन वो सीधे कप्तान विरोट कोहली के हाथों में चली गई। बस, यहीं से क्रिकेट प्रेमियों को एक बार फिर विराट का वो पुराना वाला अंदाज दिखा, जिसकी हमेशा से आलोचना होती रही है। विराट ने कैच लेने के बाद आपत्तिजनक इशारे करते हुए अपशब्द कहने शुरू कर दिए।
विराट कोहली की यह हरकत अश्विन को नागवार गुजरी। उन्होंने पवेलियन लौटकर अपने ग्लव्स फेंकते हुए गुस्से को जाहिर किया। इसके बाद कोहली की इस तरह की प्रतिक्रिया को क्रिकेट प्रेमियों ने भी सिरे से नकार दिया। हालांकि, मैच के बाद जब अश्विन से कोहली की प्रतिक्रिया के बारे में पूछा गया तो उन्होंने यह कहते हुए पूरा मामला खत्म कर दिया कि मैं जुनून के साथ खेल रहा था और वो भी। बस इतनी सी बात है। पंजाब के लिए यह मैच जीतना बहुत जरूरी था। आरसीबी के 202 रनों के विशालकाय लक्ष्य के आगे पंजाब ने शुरुआत तो ऐसी की कि वो मैच आसानी से जीत लेंगे लेकिन बाद में मामला डगमगा गया।
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं।