किंग्स इलेवन पंजाब को कोलकाता में खेले गए मुकाबले में घरेलू टीम कोलकाता नाइटराइ़डर्स के हाथों 28 रनों से शिकस्त का सामना करना पड़ा। मैच का सबसे बड़ा टर्निंग पॉइंट तब आया जब 30 गज दायरे के अंदर 3 फील्डर होने के कारण रसेल को आउट होने के बावजूद वापस बुलाया गया और गेंद नो बॉल करार दी गई। रसेल ने मैच में तूफानी पारी खेलते हुए बड़ा अंतर पैदा किया।कोलकाता नाइटराइडर्स ने पहले बल्लेबाजी करते 218-4 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में किंग्स XI पंजाब की टीम 190-4 का स्कोर ही बना पाई और मैच हार गई। इस मैच के बाद क्रिकेट जगत की जबरदस्त प्रतिक्रियाएं देखने को मिली।इसके साथ ही अश्विन एक बार फिर निशाने पर आए और उनको लेकर काफी कुछ कहा गया। आइए जानते हैं इस मैच के बाद ट्विटर पर किसने क्या कहा:#KKR makes it two in two. Nitish’s form at the top of the order has made this team very formidable. And of course, Russell has been sensational. #KKRvKXIP #IPL— Aakash Chopra (@cricketaakash) March 27, 2019(कोलकाता ने अपने पहले दोनों मैच जीते हैं। नीतीश राणा की फॉर्म टीम को और मजबूत बनाती है और हां रसेल का प्रदर्शन बेहतरीन रहा ही है)Look what you’ve done - One fielder outside the circle has turned 60,000 in the stands into fielders... It’s an Undertaker kinda comeback for Dre Russ ! Monstrous #KKRvKXIP— Jatin Sapru (@jatinsapru) March 27, 2019(देखिए एक फील्डर ज्यादा बाहर रखने से आपने 60,000 फैंस को फील्डर बना दिया। रसेल की वापसी अंडरटेकर जैसी रही है)Ashwin looking so frustrated after russel getting saved because of law of cricket. Karma is a bitch #KKRvKXIP— Sumit kadel (@SumitkadeI) March 27, 2019(अश्विन मैच में रसेल के नियमों की वजह से बचने के बाद काफी गुस्से में नजर आए। कर्मा वापस आत है)That was KKR at their best. The way that innings went is exactly what they plan for. Narine takes down spin & Lynn takes down pace in the Powerplay, they don't care about losing early wickets, they monster spin through the middle & Dre hammers pace at the death. #IPL #KKRvKXIP— Freddie Wilde (@fwildecricket) March 27, 2019(केकेआर की पारी वैसी ही गई, जैसा उन्होंने प्लान किया। नारेन स्पिनर के पीछे गए और लिन ने तेज गेंदबाजों के ऊपर आक्रमण किया। उनकी सबसे खास बात है कि वो आउट होने से नहीं डरते। रसेल को अंत में तेज गेंदबाजों के खिलाफ तूफानी बल्लेबाजी करते ही हैं)* R Ashwin in IPL 2019 *1st match: gets buttler out by mankading 2nd match: arguing for over throw runs with the umpire3rd match: runs away to Dubai by stealing IPL trophy.#KKRvKXIP— Sunil- The cricketer (@1sInto2s) March 27, 2019(अश्विन आईपीएल 2019 में, पहले मैच में बटलर को मांकड़ के जरिए आउट किया, दूसरे मैच में अंपायर से ओवर थ्रो के जरिए आउट किया और तीसरे मैच में वो आईपीएल ट्रॉफी लेकर दुबई भाग जाएंगे)Don't blame Ashwin guys for that field placement error. He was busy checking if Uthappa was outside his crease #KKRvKXIP #Russell— Raman Poddar (@ramanpoddar07) March 27, 2019(अश्विन को फील्ड प्लेसमेंट के वक्त हुई गलती का जिम्मेदार नहीं ठहरना चाहिए, वो यह देखने में लग थे कि उथप्पा क्रीज से बाहर तो नहीं है)Acoording to me Andre Russell was the difference between the two side today. There is plenty kings11 can do to do balance the playing 11.Whats ur take guys? #ipl #KKRvsKXIP— Irfan Pathan (@IrfanPathan) March 27, 2019(मेरे हिसाब से् आंद्रे रसेल ने मैच में बड़ा अंतर पैदा किया। किंग्स इलेवन अपना बैलेंस सही करने के लिए काफी कुछ कर सकती है)Ashwin is a legend! 👏 He can take a wicket without bowling,get a four without hitting from the bat and a no ball without the bowler doing a mistake(all are within the rules) After retirement, Ashwin is going to become an umpire, than a commentator like others😂 😂😂😂 #KKRvKXIP pic.twitter.com/vQHzVFJcXL— Amogh Mittal (@amoghmittal02) March 27, 2019(अश्विन एक लैजेंड हैं। वो बिना गेंद डाले विकेट ले सकते हैं, बिना बल्ले से गेंद के लगे उन्हें 4 रन मिल जाते हैं और बिना गेंदबाज की गलती के नो बॉल हो जाती है(सब नियम के अंडर हैं) संन्यास के बाद अश्विन अंपायर बनने वाले हैं)#VIVOIPL #RRvKXIP #josbuttler #Ashwin #kkr #KXIP #KKRvKXIP pic.twitter.com/RyZvpC37TF— MD Hussain (@mdhussain216) March 27, 2019So much hate for Ashwin just for following the rules 😑😑 worstra dei! #KKRvKXIP #AshwinMankads pic.twitter.com/SHka28pfXm— James Carnival (@minimalJC) March 27, 2019Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं।