मुंबई इंडियंस ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को एक रोमांचक मुकाबले में 6 रन से हराकर इस सीजन की पहली जीत दर्ज की। हालांकि इस जीत के बाद एक बड़ा विवाद खड़ा हो गया, दरअसल मलिंगा ने मैच की आखिरी गेंद नो बॉल डाली थी, लेकिन अंपायर की नजर उसके ऊपर नहीं गई और विराट कोहली भी इस बात से काफी नाराज नजर आए। उन्होंने मैच के बाद अपनी नाराजगी भी जताई।
मैच में मुंबई की पारी में जहां युवराज सिंह ने युजवेंद्र चहल की पहली तीन गेंदों पर तीन छक्के लगाकर सभी को झूमने पर मजबूर कर दिया, तो गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह ने अपनी क्लास दिखाई और मैच में बड़ा अंतर पैदा किया।
आइए नजर डालते हैं युवराज सिंह के छक्कों और बुमराह की बेहतरीन गेंदबाजी को लेकर क्रिकेच जगत की जबरदस्त प्रतिक्रियाएं देखने को मिली। आइए जानते हैं इस मैच के बाद ट्विटर पर किसने क्या कहा:
(बुमराह हर मैच के बाद बेहतर होते जा रहे हैं और वर्ल्ड कप से पहले भारत के लिए अच्छा साइन है। )
(एक तरफ जसप्रीत बुमराह और दूसरी तरफ सभी गेंदबाज। जसप्रीत वर्ल्ड क्रिकेट में नंबर एक गेंदबाज हैं)
(इतनी बड़ी गलती.....यह मैच को पूरी तरह से बदल सकता था)
(जब भी कोई मुश्किल होती है, तो सबकी नजरें जसप्रीत बुमराह पर होती है और वो अच्छा भी करते हैं।)
(बुमराह विश्व के सबसे बेहतरीन तेज गेंदबाज हैं। उन्होंने अपने आखिरी दो ओवर में सिर्फ 6 रन ही दिए)
(हार्दिक की अंत में खेली गई पारी और बैंगलोर की डेथ बॉलिंग की समस्या अभी भी जारी है)
(जब कोहली मारते हैं तो आरसीबी सेलिब्रेट करती है, जब रोहित मारते हैं तो मुंबई इंडियंस सेलिब्रेट करती है और युवराज सिंह जब मारते हैं तो पूरा भारत जश्न मनाता है)
(आप किसी भी टीम को सपोर्ट कर सकते हैं, लेकिन जब युवराज सिंह के छक्के आपको उत्साहित नहीं करते, तो आप अपने आप को क्रिकेट फैन नहीं कह सकते)
(युवराज सिंह का शानदार कैम्यो। ऐसा लग रहा था कि वो चहल के साथ वो ही करेंगे, जो उन्होंने 12 साल पहले ब्रॉड के साथ किया था। सिराज ने उनका बेहतरीन कैच पकड़ा। )
(युवराज सिंह एक बार फिर पुराने समय की याद दिला रहे हैं। खास बात जिसका ध्यान रखा जाना चाहिए कि किस तरह मुंबई इंडियंस ने उनका स्वागत किया, जिससे युवी को खुलकर खेलने की आजादी मिली है)
(विराट कोहली इससे काफी नाराज नजर आए और इसकी वजह साफ भी है। जिस तरह से कोहली और एबीडी ने बल्लेबाजी की, वो जीतना डिजर्व करते थे)
(मैच के बाद विराट कोहली ने कहा अंपायर को अपनी आंख खुली रखनी चाहिए। हम क्लब क्रिकेट नहीं, बल्कि आईपीएल खेल रहे हैं)
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं।