मुंबई इंडियंस ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को एक रोमांचक मुकाबले में 6 रन से हराकर इस सीजन की पहली जीत दर्ज की। हालांकि इस जीत के बाद एक बड़ा विवाद खड़ा हो गया, दरअसल मलिंगा ने मैच की आखिरी गेंद नो बॉल डाली थी, लेकिन अंपायर की नजर उसके ऊपर नहीं गई और विराट कोहली भी इस बात से काफी नाराज नजर आए। उन्होंने मैच के बाद अपनी नाराजगी भी जताई। मैच में मुंबई की पारी में जहां युवराज सिंह ने युजवेंद्र चहल की पहली तीन गेंदों पर तीन छक्के लगाकर सभी को झूमने पर मजबूर कर दिया, तो गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह ने अपनी क्लास दिखाई और मैच में बड़ा अंतर पैदा किया। आइए नजर डालते हैं युवराज सिंह के छक्कों और बुमराह की बेहतरीन गेंदबाजी को लेकर क्रिकेच जगत की जबरदस्त प्रतिक्रियाएं देखने को मिली। आइए जानते हैं इस मैच के बाद ट्विटर पर किसने क्या कहा:Bumrah is getting better and better with every match. It’s a good sign for Team India ahead of the World Cup. Always a pleasure to watch him ball. Keep it up young man! @Jaspritbumrah93— R P Singh रुद्र प्रताप सिंह (@rpsingh) March 28, 2019(बुमराह हर मैच के बाद बेहतर होते जा रहे हैं और वर्ल्ड कप से पहले भारत के लिए अच्छा साइन है। )Ek taraf @Jaspritbumrah93 dusri taraf sab bowlers.. Jassi no 1 bowler in world cricket @ICC @IPL— Harbhajan Turbanator (@harbhajan_singh) March 28, 2019(एक तरफ जसप्रीत बुमराह और दूसरी तरफ सभी गेंदबाज। जसप्रीत वर्ल्ड क्रिकेट में नंबर एक गेंदबाज हैं)What did just happened! Such a big error... could have changed the game... #noball #umpires #ridiculous #RCBvMI #VIVOIPL— Pragyan Prayas Ojha (@pragyanojha) March 28, 2019(इतनी बड़ी गलती.....यह मैच को पूरी तरह से बदल सकता था)Whenever there is trouble, eyes move towards Bumrah. And he always delivers. This time the pupil lead the way and the master (Malinga) held his nerve— Harsha Bhogle (@bhogleharsha) March 28, 2019(जब भी कोई मुश्किल होती है, तो सबकी नजरें जसप्रीत बुमराह पर होती है और वो अच्छा भी करते हैं।)Bumrah is the best fast bowler in the world. Just 6 in his last two overs.— Mohammad Kaif (@MohammadKaif) March 28, 2019(बुमराह विश्व के सबसे बेहतरीन तेज गेंदबाज हैं। उन्होंने अपने आखिरी दो ओवर में सिर्फ 6 रन ही दिए)Hardik’s knock in the end. #RCB’s woes with their death bowling.... #RCBvMI #IPL— Aakash Chopra (@cricketaakash) March 28, 2019(हार्दिक की अंत में खेली गई पारी और बैंगलोर की डेथ बॉलिंग की समस्या अभी भी जारी है)When Kohli hits - RCB celebratesWhen Rohit hits - Mumbai Indians celebratesWhen Yuvraj Singh hits - Whole India celebrates. 😍— Godman Chikna (@Madan_Chikna) March 28, 2019(जब कोहली मारते हैं तो आरसीबी सेलिब्रेट करती है, जब रोहित मारते हैं तो मुंबई इंडियंस सेलिब्रेट करती है और युवराज सिंह जब मारते हैं तो पूरा भारत जश्न मनाता है)Doesn't matter which team you support,if Yuvraj Singh's sixes don't give you orgasm then don't consider yourself a cricket fan. #YuvrajSingh #IPL2019— shubhamK (ଶୁଭମ) (@AliveDeadKitten) March 28, 2019(आप किसी भी टीम को सपोर्ट कर सकते हैं, लेकिन जब युवराज सिंह के छक्के आपको उत्साहित नहीं करते, तो आप अपने आप को क्रिकेट फैन नहीं कह सकते)Exhilarating cameo from @YUVSTRONG12. Looked like he might do to Chahal what he did to Broad 12 years back. Gr8 catch by Siraj to get rid off him, but this match is now really rocking!— Cricketwallah (@cricketwallah) March 28, 2019(युवराज सिंह का शानदार कैम्यो। ऐसा लग रहा था कि वो चहल के साथ वो ही करेंगे, जो उन्होंने 12 साल पहले ब्रॉड के साथ किया था। सिराज ने उनका बेहतरीन कैच पकड़ा। )Yuvraj was turning the clock back tonight! Also underlines how the @mipaltan franchise has welcomed him and allowed Yuvi to play fearless cricket #MIvsRCB— Vikrant Gupta (@vikrantgupta73) March 28, 2019(युवराज सिंह एक बार फिर पुराने समय की याद दिला रहे हैं। खास बात जिसका ध्यान रखा जाना चाहिए कि किस तरह मुंबई इंडियंस ने उनका स्वागत किया, जिससे युवी को खुलकर खेलने की आजादी मिली है)Three sixes in a row by @YUVSTRONG12 ....just tempted to ask THAT question that all his hardcore fans will ask. ..#RCBvMIhttps://t.co/ZIN66XFqxS— G. S. Vivek (@GSV1980) March 28, 2019In the world of technology that we live in, a NO BALL like that should NOT happen! End Of Story!— Kevin Pietersen🦏 (@KP24) March 28, 2019Virat Kohli looked absolutely pissed off by that, and understandable because the way he played and ABD especially they deserved this win!! pic.twitter.com/SyWNoLDgAM— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) March 28, 2019(विराट कोहली इससे काफी नाराज नजर आए और इसकी वजह साफ भी है। जिस तरह से कोहली और एबीडी ने बल्लेबाजी की, वो जीतना डिजर्व करते थे)Umpire should keep their eyes open. We were playing IPL not club cricket.- Virat Kohli #RCBvsMI— Prajakta Bhawsar (@18prajakta) March 28, 2019(मैच के बाद विराट कोहली ने कहा अंपायर को अपनी आंख खुली रखनी चाहिए। हम क्लब क्रिकेट नहीं, बल्कि आईपीएल खेल रहे हैं)Virat Kohli tears umpires apart for the blunder.#RCBvMI pic.twitter.com/ym5sanC79Z— Hanzala (@Hanzala58809652) March 28, 2019Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं।