आईपीएल का 48वां मैच सनराइजर्स हैदराबाद और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच हैदराबाद में खेला गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद ने निर्धारित 20 ओवरों में डेविड वॉर्नर के अर्धशतक की मदद से 6 विकेट पर 212 रन बनाए। वॉर्नर ने 56 गेंदो में 81रनों की पारी खेली। जवाब में किंग्स इलेवन पंजाब 167 रन ही बना सकी। केएल राहुल ने सर्वाधिक 79 रनों की पारी खेली। डेविड वॉर्नर को उनकी शानदार पारी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।
पॉइंट्स टेबल
मेजबान सनराइजर्स हैदराबाद ने मैच जीतकर महत्वपूर्ण 2 अंक अर्जित किये। उन्होंने अब तक 12 मैच खेले हैं, जिसमें 6 में उन्हें जीत मिली है। अंक तालिका में 12 अंको के साथ हैदराबाद अब चौथे स्थान पर है। वहीं पंजाब ने मैच हारकर अपनी प्लेऑफ की राह मुश्किल कर दी है। पंजाब 5 जीत के साथ अंक तालिका में छठे स्थान पर है।
ऑरेंज कैप
डेविड वॉर्नर ने पंजाब के खिलाफ 81 रनों की पारी खेलकर ऑरेंज कैप की सूची में अपनी स्थिति को और मजबूत कर लिया है। वॉर्नर के नाम अब 12 मैचों में 692 रन हो गए हैं।
केएल राहुल ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 79 रनों की पारी खेली। उनके नाम अब 12 मैचो में 520 रन हो गए हैं। ऑरेंज कैप की रेस में राहुल दूसरे पायदान पर हैं।
पर्पल कैप
हैदराबाद के खिलाफ मोहम्मद शमी और आर अश्विन ने दो-दो विकेट लिए। शमी के नाम अब 12 मैचों में 16 विकेट हो गए हैं। शमी पर्पल कैप की सूची में चौथे पायदान पर हैं। वहीं कप्तान आर अश्विन 12 मैचो में 14 विकेट लेकर इस सूची में 8वें नम्बर पर हैं।
राशिद खान ने कल शानदार गेंदबाजी की और 3 विकेट लिए। पर्पल कैप की रेस में राशिद अब 12 मैचों में 14 विकेट लेकर 7वें स्थान पर आ गए हैं।
कगिसो रबाडा 25 विकेट लेकर इस सूची में शीर्ष पर बने हुए हैं।
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं।