आईपीएल का 46वां मैच दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच दिल्ली में खेला गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली ने शिखर धवन के 50 रनों की मदद से 5 विकेट पर 187 रन बनाए जिसके जवाब में बैंगलोर 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 171 रन ही बना सकी। इस हार के साथ ही बैंगलोर के प्लेऑफ की संभावनाओं पर पूर्ण विराम लग गया।
आईपीएल का 47वां मैच मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइटराइडर्स के बीच ईडन गार्डन में खेला गया। कोलकाता ने आंद्रे रसेल की तूफानी 80 रनों की नाबाद पारी के कारण 232 रनों का विशाल स्कोर बनाया। जवाब में हार्दिक पांड्या के ताबड़तोड़ 91 रनों के बावजूद भी मुंबई 198 रन ही बना सकी।
पॉइंट्स टेबल
दिल्ली मैच जीतकर 16 अंको के साथ अंक तालिका में शीर्ष पर पहुंच गई जबकि बैंगलोर हार कर तालिका में अंतिम पायदान पर है। वहीं कोलकाता ने मुंबई को हराकर अपनी प्लेऑफ की संभावनाओं को जीवित रखा है। 5 जीत के साथ कोलकाता अब पांचवे पायदान पर है जबकि 7 जीत के बाद मुंबई तीसरे स्थान पर बरकरार है।
ऑरेंज कैप
शिखर धवन ने बैंगलोर के खिलाफ 50 रन बनाए । उनके नाम अब 12 मैचों में 451 रन है और ऑरेंज कैप की सूची में शिखर अब तीसरे पायदान पर हैं।
आंद्रे रसेल ने मुंबई के खिलाफ 80 रनों की पारी खेली। उनके नाम अब 12 मैचों में 486 रन हो गए हैं। रसेल इस सूची में दूसरे पायदान पर हैं। डेविड वॉर्नर 611 रनों के साथ शीर्ष पर बरकरार हैं।
पर्पल कैप
कगिसो रबाडा ने बैंगलोर के खिलाफ 2 विकेट लिए। उनके नाम अब 12 मैचों में 25 विकेट हो गए हैं। इसके साथ ही रबाडा ने शीर्ष पर अपनी स्थिति को और मजबूत किया है। युजवेंद्र चहल ने दिल्ली के खिलाफ दो विकेट लिए। चहल 16 विकेटों के साथ तीसरे पायदान पर हैं। इनके अलावा जसप्रीत बुमराह और लसिथ मलिंगा कोई विकेट नहीं ले पाये और इस सूची में क्रमशः सातवें और दसवें पायदान पर हैं।
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं।