रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली के ऊपर किंग्स XI पंजाब के खिलाफ मैच में स्लो ओवर रेट रखने के कारण 12 लाख रुपये का जुर्माना लगा है। आईपीएल के 12वें सीजन में रोहित शर्मा और अजिंक्य रहाणे के बाद विराट कोहली तीसरे कप्तान बने हैं, जिनके ऊपर स्लो ओवर रेट के कारण जुर्माना लगा है। आपका बता दें कि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने शनिवार को खेले गए मैच में इस सीजन की पहली जीत दर्ज की थी।
आईपीएल के बयान में कहा गया, "इस सीजन में रॉयल चैलैंजर्स बैंगलोर की यह पहली गलती है और ओवर रेट को लेकर आईपीएल के नियमों के अनुसार विराट कोहली के ऊपर 12 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है।"
टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने पहली पारी 21:45 में पूरी की और उन्हें 20 ओवर डालने में निर्धारित समय से डेढ़ घंटे से ऊपर का समय लगा। हालांकि विराट कोहली को इस जुर्माने से ज्यादा दुख नहीं होगा, क्योंकि इस सीजन में उनकी टीम को पहले 6 मुकाबले हारने के बाद जीतने मिली है।
हालांकि कोहली को इस बात का ध्यान रखना होगा कि आने वाले मैचों में वो इस गलती को ना दोहराए, आगे बैंगलोर की टीम ने स्लो ओवर रेट रखा तो कोहली के ऊपर बैन भी लग सकता है। आरसीबी की टीम जिस तरह से कोहली के ऊपर निर्भर है, उनके ऊपर बैन लगता है तो रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए बड़ा झटका होगा।
आपको बता दें कि मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा के ऊपर किंग्स XI पंजाब के खिलाफ खेले गए मैच में, तो राजस्थान रॉयल्स के कप्तान अजिंक्य रहाणे के ऊपर चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मुकाबले के दौरान 12 लाख रुपये का जुर्माना लगा था। आरसीबी का अगला मुकाबला 15 अप्रैल को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में मुंबई इंडियंस के खिलाफ होगा।
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं