विश्व की सबसे बड़ी टी20 लीग आईपीएल के 2020 संस्करण के आगाज़ की तैयारियां जोरों पर हैं। आईपीएल 2020 का इंतजार पूरे विश्व को है क्योंकि यह लीग पूरे विश्व में देखी जाती है। इस बार की आईपीएल नीलामी की तारीखों का ऐलान किया जा चुका है। इस बार आईपीएल में खिलाड़ियों की नीलामी 19 दिसंबर को कोलकाता में होगी। इस बार की नीलामी पिछली बार की तुलना में छोटी होगी। सभी टीमें चाहेंगी कि वह अपने कुछ मनपसंद खिलाड़ियों का चुनाव कर अपनी टीम को मजबूती प्रदान करें।
यह भी पढ़ें: 3 टीमें जो वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में दिख सकती हैं
इस नीलामी में बड़े-बड़े खिलाड़ियों पर बोली लगेगी। कुछ खिलाड़ी नए होंगे और कुछ पुराने। कुछ देशी होंगे, तो कुछ विदेशी। आज हम इस लेख में इसी बात पर चर्चा करेंगे कि वह कौन से तीन विदेशी दिग्गज खिलाड़ी हैं जिन्हें पिछले साल कोई खरीददार नहीं मिला था परंतु हो सकता है कि इस बार उन पर ऊंची बोली लगे और उन्हें कोई खरीददार मिल जाए और वह फिर से अपनी धुआंधार बल्लेबाजी से सबका मनोरंजन कर सकें।
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं।