आईसीसी ने टेस्ट मैचों की लोकप्रियता को बढ़ाने के लिए आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप करवाने का फैसला लिया था। हाल ही में अगस्त में स्टार्ट हुई ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच की एशेज़ सीरीज से इस चैंपियनशिप का आगाज हो चुका है। इस चैंपियनशिप का फाइनल जून 2021 में लॉर्ड्स में खेला जाएगा इस चैंपियनशिप के दौरान कुल 27 सीरीज होंगी जिनमे 71 टेस्ट मैच खेले जाएंगे। इस चैंपियनशिप के हिस्सा 9 टीमें होंगी जो इस प्रकार हैं: भारत , पाकिस्तान, बांग्लादेश न्यूजीलैंड, इंग्लैंड, श्रीलंका, वेस्टइंडीज, ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका। सभी टीमें आपस में 6-6 सीरीज खेलेगी जिसमें प्रत्येक टीम को तीन सीरीज अपने घरेलू मैदान में और 3 सीरीज विदेशी मैदान पर खेलनी होगी।
प्रत्येक सीरीज के लिए 120 अंक निर्धारित किए गए हैं, यानि अगर दो मैच हुए तो प्रत्येक मैच 60 अंक का होगा, तीन मैच हुए तो प्रत्येक मैच 40-40 अंक का होगा आदि। एक सीरीज में न्यूनतम 2 मैच और अधिकतम 5 मैच खेले जा सकते हैं। जो टीम मैच जीतेगी उसे पूरे अंक मिलेंगे। मैच के टाई होने पर आधे- आधे अंक दिए जाएंगे और मैच ड्रॉ होने पर प्रत्येक टीम को एक तिहाई अंक दिए जाएंगे। सभी सीरीज को खेलने के बाद जो टॉप की 2 टीमें होंगी उन्हें 2021 में जून माह में लॉर्ड्स के मैदान पर फाइनल खेलने का मौका मिलेगा। आज हम इस लेख पर इस बात पर चर्चा करेंगे कि वह कौन- कौन सी तीन टीमें हैं जो कि हमें आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में दिख सकती हैं।
# इंग्लैंड
इंग्लैंड की टीम टेस्ट चैंपियनशिप को जीतने की प्रबल दावेदार है। हाल ही में एशेज सीरीज में इंग्लैंड ने शानदार प्रदर्शन किया। यह जरूर है कि उन्हें ऑस्ट्रेलिया से कड़ी टक्कर मिली और सीरीज ड्रॉ रही। इंग्लैंड की टीम में एक से एक खतरनाक गेंदबाज और बल्लेबाज हैं। जहां उनके पास स्टुअर्ट ब्रॉड, जेम्स एंडरसन और जोफ्रा आर्चर जैसे तेज गेंदबाजों की तिकड़ी है, वही उनके पास जो रूट, इयान मोरगन, जोस बटलर और बेन स्टोक्स जैसे धुआंधार बल्लेबाज हैं। आदिल रशीद और मोईन अली जैसी स्पिन का तो क्या ही कहना। इन खिलाड़ियों के अलावा इंग्लैंड के पास और भी ऐसे कई खिलाड़ी हैं जो किसी व्यक्ति के खिलाफ कभी भी मैच का रुख बदल सकते हैं। इंग्लैंड की टीम इस समय अपने पूरे रुतबे के साथ लगातार मैचों को जीत रही है और हमें उम्मीद है कि वह हमें आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में दिखेगी।
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं।