आईपीएल 2020 की शुरुआत के बाद से ही बल्लेबाजों का बेहतरीन प्रदर्शन जारी है। अभी तक टूर्नामेंट में जितने भी मैच हुए हैं, उनमें से किसी न किसी मैच में फैन्स को किसी न किसी खिलाड़ी के बल्ले से निकली बेहतरीन पारी देखने को मिली है। फिर चाहे किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान केएल राहुल की 132 रनों की नाबाद पारी हो, या फिर मयंक अग्रवाल की 106 रनों की पारी हो।
इसके अलावा भी संजू सैमसन, इशान किशन, शेन वॉटसन और रोहित शर्मा ने भी मौजूदा सीजन में बेहतरीन पारियां खेली हैं। जिसमें उन्होंने चौके और छक्कों की बरसात की है। आईपीएल के अभी तक के इतिहास की बात करें, तो सबसे ज्यादा चौके लगाने के मामले में दिल्ली कैपिटल्स के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन का नाम सबसे ऊपर है। जबकि इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने की बात हो, तो इस मामले में यूनिवर्सल बॉस के नाम से मशहूर क्रिस गेल का नाम सबसे ऊपर है।
हालांकि आज हम आईपीएल 2020 में अभी तक के सफर में सबसे ज्यादा चौके लगाने वाले बल्लेबाजों के बारे में बात करने जा रहे हैं। जानिए कौन हैं वो तीन दिग्गज बल्लेबाज, जिन्होंने आईपीएल के मौजूदा सीजन में सबसे ज्यादा चौके लगाए हैं।
#3 सूर्यकुमार यादव (27)
सूर्यकुमार यादव के खेलने का अंदाज और उनके नियमित प्रदर्शन का ही परिणाम है कि मुंबई इंडियंस की टीम इस खिलाड़ी के बिना किसी भी मैच में उतरने के लिए सोचती ही नहीं। सूर्य कुमार यादव लगभग हर सीजन में ही अपनी टीम के लिए बेहतरीन प्रदर्शन करते आए हैं और आईपीएल 2020 में भी उनका बेहतरीन प्रदर्शन जारी है। इस बार के सीजन में सूर्यकुमार यादव सबसे ज्यादा चौके लगाने के मामले में तीसरे नंबर पर हैं। उन्होंने अभी तक आईपीएल में 6 मैच खेले हैं और उनमें उन्होंने 27 चौके लगाए हैं।
#2 मयंक अग्रवाल (27)
किंग्स इलवन पंबाज भले ही टूर्नामेंट में अभी तक केवल एक ही मैच जीत पाई हो लेकिन इस टीम के दोनों ही सलामी बल्लेबाजी लाजवाब खेल दिखा रहे हैं। यही वजह है कि आईपीएल 2020 में सबसे ज्यादा चौके लगाने के मामले में किंग्स इलेवन पंजाब के सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल दूसरे नंबर पर हैं। मयंक अग्रवाल इस सीजन में शतक भी लगा चुके हैं और उन्होंने अभी तक 5 मैच खेले हैं, जिनमें वह कुल 27 चौके लगा चुके हैं।
#1 केएल राहुल (31)
किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान केएल राहुल आईपीएल 2020 के पहले ही मैच से शानदार फॉर्म में नजर आ रहे हैं और उन्होंने आईपीएल के अपने दूसरे ही मैच में 132 रनों की नाबाद पारी खेली थी। आईपीएल 2020 का पहला शतक भी केएल राहुल के बल्ले से ही आया था। यह शानदार खिलाड़ी अभी तक मौजूदा सीजन में कुल 302 रन बना चुका है और जिस तरह से यह खिलाड़ी बल्लेबाजी कर रहा है, उसे देखकर यह कहना गलत नहीं होगा कि वह इस सीजन की ऑरेंज कैप भी जीत सकते हैं। फिलहाल केएल राहुल इस सीजन में अभी सबसे ज्यादा चौके लगाने के मामले में टॉप पर हैं। उन्होंने अभी तक कुल 31 चौके लगाए हैं।