IPL 2020 - 3 बल्लेबाज जिन्होंने बाउंड्री की मदद से एक पारी में सबसे ज्यादा रन बनाये

केएल राहुल 
केएल राहुल 

#2 मयंक अग्रवाल (82)

मयंक अग्रवाल
मयंक अग्रवाल

इस सीजन प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी किंग्स इलेवन पंजाब की तरफ से मयंक अग्रवाल ने इस टूर्नामेंट में शानदार बल्लेबाजी की है। मयंक ने कप्तान राहुल के साथ मिलकर किंग्स इलेवन पंजाब की तरफ से बल्लेबाजी में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया है। मयंक अग्रवाल एक पारी में बाउंड्रीज के माध्यम से सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में दूसरे नंबर पर हैं । मयंक ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ शाहजहां के मैदान में मात्र 50 गेंदों में 106 रनों की पारी खेली थी। अपनी इस पारी में मयंक ने 10 चौके और 7 छक्के लगाए थे, इस तरह मयंक ने चौकों और छक्कों को मिलाकर कुल 82 रन बनाए थे।

#1 केएल राहुल (98)

 केएल राहुल
केएल राहुल

इस लिस्ट में नंबर एक पर मयंक अग्रवाल के ओपनिंग जोड़ीदार तथा किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान केएल राहुल नंबर 1 पर हैं। केएल राहुल ने इस आईपीएल के सीजन में कई कमाल की पारियां खेली हैं हालांकि उनकी टीम प्लेऑफ तक नहीं पहुंच पाई लेकिन व्यक्तिगत तौर पर उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया है। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ केएल राहुल की नाबाद 132 रनों की पारी कौन भूल सकता है। अपनी इस पारी में राहुल ने 14 चौके और 7 छक्के लगाए थे। इस तरह उन्होंने चौकों और छक्कों की मदद से कुल 98 रन बनाए थे।

Quick Links