IPL 2020 - 3 भारतीय गेंदबाज जिन्होंने लीग स्टेज में सबसे ज्यादा विकेट लिए 

जसप्रीत बुमराह 
जसप्रीत बुमराह 

क्रिकेट का कोई भी प्रारूप हो सभी प्रारूपों में गेंदबाजों का अच्छा प्रदर्शन बहुत ही महत्वपूर्ण होता है। जिस टीम के पास इतने अच्छे गेंदबाज होंगे वह टीम उतनी ही सफल होगी। अच्छे गेंदबाजों के होने से टीमें छोटे स्कोर को भी सफलतापूर्वक डिफेंड कर लेती है। इस सीजन इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के लीग स्टेज के सभी मैच समाप्त हो चुके हैं। टॉप 4 टीमें प्लेऑफ के लिए अपनी तैयारियों में जुटी हुई हैं। टूर्नामेंट का पहला क्वालीफायर आज दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जाएगा, इस मैच को जीतने वाली टीम फाइनल में अपना स्थान पक्का करेगी।

IPL के हर सीजन में बहुत से भारतीय गेंदबाज खेलते हैं । भारतीय टीम के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेलने वाले खिलाड़ी तथा घरेलू क्रिकेट में भी शानदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को इस लीग में साथ खेलने का मौका मिलता है। इस टूर्नामेंट की यही खासियत रही है कि इसमें वही टीम ज्यादा सफल हुई है जिसके पास अच्छे भारतीय खिलाड़ियों का स्क्वाड होता है। इस सीजन अगर भारतीय तेज गेंदबाजों के प्रदर्शन की बात की जाए तो कई भारतीय गेंदबाजों ने इस सीजन लीग स्टेज में अपनी टीमों के लिए शानदार प्रदर्शन किया है।

यह भी पढ़ें : 4 भारतीय खिलाड़ी जिन्हें अगले सीजन में टीमों द्वारा रिलीज किया जा सकता है

इस आर्टिकल के माध्यम से हम उन तीन भारतीय गेंदबाजों की बात करने जा रहे हैं जिन्होंने इस सीजन लीग स्टेज में सबसे ज्यादा विकेट लिए:

#3 मोहम्मद शमी (14 मैच, 20 विकेट)

 मोहम्मद शमी
मोहम्मद शमी

इस सीजन जिस भारतीय तेज गेंदबाज ने सबसे ज्यादा प्रभावित किया है वो हैं मोहम्मद शमी। शमी ने इस सीजन किंग्स इलेवन पंजाब के लिए नई गेंद के साथ-साथ पुरानी गेंद से भी जबरदस्त प्रदर्शन किया है। शमी ने सीजन की शुरूआत में नई गेंद के साथ बल्लेबाजों को अपनी शानदार गेंदबाजी से खूब परेशान किया है। शमी ने इस सीजन लीग स्टेज में खेले 14 मैचों में 20 विकेट अपने नाम किए हैं और वह लीग स्टेज में भारतीय गेंदबाजों द्वारा सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में तीसरे नंबर पर हैं।

#2 युजवेंद्र चहल (14 मैच, 20 विकेट)

युजवेंद्र चहल
युजवेंद्र चहल

भारतीय टीम के सीमित ओवरों के प्रमुख स्पिनर युजवेंद्र चहल ने इस सीजन आरसीबी के लिए एक बार फिर शानदार गेंदबाजी की है। चहल ने कप्तान कोहली के लिए महत्वपूर्ण मौकों पर विकेट चटकाए हैं और अपनी टीम को सफलता दिलाई है। चहल ने सीजन खेले 14 मैचों में 20 विकेट अपने नाम किए हैं और उनका इकॉनमी रेट भी आठ से का रहा है , जो यह दर्शाता है कि उन्होंने किस तरह बल्लेबाजों को बांधे रखा है।

#1 जसप्रीत बुमराह (13 मैच, 23 विकेट)

जसप्रीत बुमराह
जसप्रीत बुमराह

मुंबई इंडियंस के लिए आईपीएल में पिछले कुछ सीजन से गेंदबाजी आक्रमण की जिम्मेदारी संभालने वाले जसप्रीत बुमराह इस सीजन भी शानदार गेंदबाजी करते हुए नजर आए हैं। हालांकि बुमराह शुरुआती कुछ मैचों में उस ले में नहीं दिखे थे लेकिन वह जैसे-जैसे टूर्नामेंट में खेलते गए वैसे-वैसे वह अपने रंग में नजर आते गए। बुमराह ने इस सीजन खेले 13 मैचों में 23 विकेट अपने नाम किए और उनका इकॉनमी रेट भी सात से कम का है। बुमराह ने नई गेंद के साथ-साथ पुरानी गेंद से भी मुंबई के लिए कमाल का प्रदर्शन किया है।

Quick Links