इंडियन प्रीमियर लीग भले ही भारतीय क्रिकेट लीग हो लेकिन इस टूर्नामेंट के हुए अब तक के ज्यादातर सीजन में विदेशी खिलाड़ियों का ही दबदबा कायम रहा है। जिसमें क्रिस गेल का नाम भला कौन भूल सकता है। बात चाहे आईपीएल में सबसे ज्यादा शतकों की हो, सबसे बड़ी पारी खेलने की बात हो या सबसे ज्यादा छक्के लगाने की। इस मामले में कोई भी खिलाड़ी क्रिस गेल की बराबरी नहीं कर पाया है।
इसके अलावा आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में भी क्रिस गेल का नाम टॉप 10 बल्लेबाजों में शुमार होता है। गेल ने जैसा प्रदर्शन रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की ओर से किया, वैसा ही प्रदर्शन किंग्स इलेवन पंजाब की ओर से भी जारी है और उनके प्रदर्शन को देखते हुए यह कहा जा सकता है कि आईपीएल 2020 में भी यूनिवर्सल बॉस यानी क्रिस गेल का बल्ला जमकर बोलेगा। हालांकि आईपीएल में शामिल कुछ खिलाड़ी ऐसे भी हैं, जो इस बार के सीजन में क्रिस गेल के सबसे ज्यादा शतकों (6 शतक) के रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं।
यह भी पढ़ें: मुंबई इंडियंस के वो 3 बल्लेबाज जो इस सीजन शतक लगा सकते हैं
आज हम आपको उन 3 दिग्गज खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं।
#3 शेन वॉटसन
चेन्नई सुपरकिंग्स की ओर से खेलने वाले शेन वॉटसन आईपीएल के सबसे सफल खिलाड़ियों में गिने जाते हैं। उन्होंने अपने आईपीएल करियर में अभी तक 134 मैचों में 139.53 के स्ट्राइक रेट से कुल 3575 रन बनाए हैं और इनमें वॉटसन के 4 शतक भी शामिल हैं, जिसमें से उन्होंने 2 शतक तो 2018 के सीजन में ही बनाए थे।
शेन वॉटसन ने 2018 में पहले राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 57 गेंदों में 106 रनों की पारी खेली थी। इसके बाद उन्होंने उसी सीजन में ही सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 57 गेंदों पर ही 205.26 के स्ट्राइक रेट से 117 रनों की पारी खेली थी। इसके पहले 2013 के सीजन में राजस्थान रॉयल्स की ओर से चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ 58 गेदों में 101 रनों की पारी खेली थी। जबकि 2015 के सीजन में वॉटसन ने राजस्थान रॉयल्स की ओर से कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ 59 गेदों में 104 रनों की पारी खेली थी और वह आगामी सीजन में बेहतरीन फॉर्म जारी रखते हुए क्रिस गेल के सबसे ज्यादा शतकों के रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं।