आईपीएल मार्च से स्थगित होने के बाद सितम्बर में भारत से यूएई के मैदानों पर होने जा रहे है। लम्बे समय तक विचार और मंथन करने के बाद आईपीएल को यूएई में कराने का फैसला बीसीसीआई ने लिया। इस साल कोरोना वायरस के कारण स्थिति अच्छी नहीं रही और हर तरह के खेल के साथ आईपीएल भी टलता रहा लेकिन अब आयोजन का रास्ता साफ हुआ है। यूएई में होने वाले इस आयोजन का एक बार फिर सभी दर्शक उत्फ उठाएँगे।
इस प्रतिष्ठित टी20 टूर्नामेंट के लिए पिछले साल दिसम्बर में नीलामी प्रक्रिया देखने को मिली थी। कई टीमों में खिलाड़ी नए आए और कुछ खिलाड़ी पुरानी टीमों में लौटे। हालांकि कुछ टीमें ऐसी थी जिन्होंने ज्यादा ऊँचे दामों पर खिलाड़ियों को खरीदा, तो कई टीमों ने सीमित बोली लगाते हुए अच्छे चेहरों को अपनी टीमों में जोड़ा। सभी आठ टीमों में तीन टीमें कमजोर दिखती हैं, वहीँ तीन टीमें काफी मजबूत भी नजर आती हैं। इस आर्टिकल में इस सीजन आईपीएल की तीन मजबूत टीमों के बारे में चर्चा करेंगे, तीनों टीमों के पास धाकड़ खिलाड़ियों की खेप है।
यह भी पढ़ें: 3 टीमें जो इस बार आईपीएल में सबसे ज्यादा कमजोर हैं
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम में कुछ बल्लेबाजों के अलावा गेंदबाज और ऑल राउंडर जोड़े गए हैं। विराट कोहली और एबी डीविलियर्स की वजह से बल्लेबाजी में टीम पहले ही मजबूत थी। गेंदबाजी में इस टीम में केन रिचर्डसन और डेल स्टेन जैसे नाम हैं। क्रिस मॉरिस जैसा धाकड़ ऑल राउंडर इस टीम में चार चाँद लगाता है।
टीम - विराट कोहली (कप्तान), आरोन फिंच, एबी डीविलियर्स, पार्थिव पटेल, शिवम दुबे, क्रिस मॉरिस, युजवेंद्र चहल, डेल स्टेन, केन रिचर्डसन, नवदीप सैनी, उमेश यादव, मोहम्मद सिराज, वाशिंगटन सुंदर, पवन नेगी, मोईन अली, जोश फिलिप, पवन देशपांडे, शाहबाज अहमद, इसुरु उदाना, देवदत्त पडिक्कल और गुरकीरत सिंह।
किंग्स XI पंजाब
किंग्स इलेवन पंजाब की टीम में बल्लेबाजी क्रिस गेल, मयंक अग्रवाल और केएल राहुल पर टिकी है और तीनों बेहतरीन बल्लेबाज हैं। जेम्स नीशम, कृष्णप्पा गौतम और ग्लेन मैक्सवेल के रूप में तीन बेहतरीन ऑल राउंडर हैं। इस बार कुछ नए खिलाड़ी लेते हुए किंग्स इलेवन पंजाब ने अन्य टीमों की तुलना में खुद को आगे लाकर खड़ा किया है। युवा और अनुभव का मिश्रण इस टीम के पास है।
टीम - केएल राहुल (कप्तान), क्रिस गेल, मयंक अग्रवाल, ग्लेन मैक्सवेल, मंदीप सिंह, सरफराज खान, जेम्स नीशम, कृष्णप्पा गौतम, मुरुगन अश्विन, मोहम्मद शमी, शेल्डन कॉटरेल, क्रिस जॉर्डन, निकोलस पूरन, मुजीब जादरण, अर्शदीप सिंह, दीपक हूडा, रवि विश्नोई, इशान पोरेल, करुण नायर, जगदीशन सुचित, हरप्रीत बरार, हार्डस विल्जोएन, तजिंदर सिंह ढिल्लो, प्रभसिमरन सिंह और दर्शन नालकंडे।
मुंबई इंडियंस
मुंबई इंडियंस के पास टी20 के विशेषज्ञ खिलाड़ी काफी ज्यादा हैं। कप्तान रोहित शर्मा के अलावा हार्दिक पांड्या, किरोन पोलार्ड, जसप्रीत बुमराह लसिथ मलिंगा जैसे दिग्गज उनके पास हैं। खास बात यह भी है कि क्रिस लिन को इस बार मुंबई इंडियंस ने खरीदा है इसलिए टीम और मजबूत हुई है। इस सीजन आईपीएल में सबसे ज्यदा मजबूत टीम मुंबई इंडियंस ही है और ख़िताब जीतने की सम्भावना भी उनकी सबसे अधिक है।
टीम - रोहित शर्मा (कप्तान), आदित्य तरे, अनमोलप्रीत सिंह, अनुकूल रॉय, धवल कुलकर्णी, हार्दिक पांड्या, इशान किशन, जसप्रीत बुमराह, जयंत यादव, किरोन पोलार्ड, क्रुणाल पांड्या, लसिथ मलिंगा, मिचेल मैक्लेनेघन, क्विंटन डी कॉक, राहुल चाहर, शेरफेन रदरफोर्ड, सूर्यकुमार यादव, ट्रेंट बोल्ट, क्रिस लिन, नाथन कुल्टर नाइल, सौरभ तिवारी, मोहसिन खान, दिग्विजय देशमुख, प्रिंस बलवंत राय सिंह।