#2 डेविड वॉर्नर
इंडियन प्रीमियर लीग 2020 में ऑरेंज कैप जीतने वाले खिलाड़ियों की बात हो और इस लिस्ट में सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान और बेहतरीन सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर का नाम न आए, ऐसा हो ही नहीं सकता। आईपीएल 2019 में सबसे ज्यादा रन बनाकर ऑरेंज कैप जीतने वाले डेविड वॉर्नर इस सीजन में भी बेहतरीन बल्लेबाजी कर रहे हैं। डेविड वॉर्नर अभी तक 6 मैचों में 227 रन बना चुके हैं। जबकि अभी उनकी टीम को कई मैच खेलने हैं और एक बार सेट होने के बाद डेविड वॉर्नर लंबी-लंबी पारियां खेल सकते हैं और गेंद को मैदान में कसी भी दिशा में पहुंचा सकते हैं। ऐसे में यह कहा जा सकता है कि डेविड वॉर्नर इस सीजन में भी ऑरेंज कैप जीत सकते हैं।
#1 केएल राहुल
किंग्स इलेवन पंजाब का सफर आईपीएल 2020 में भले ही अच्छा न रहा हो और यह टीम अभी तक केवल एक ही मैच जीत पाई हो लेकिन इसके बावजूद टीम के कप्तान केएल राहुल का बल्ला जमकर रन बरसा रहा है। केएल राहुल अभी मौजूदा सीजन में न केवल सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं, बल्कि वह इस सीजन में सबसे बड़ी पारी खेलने वाले बल्लेबाज भी हैं। केएल राहुल ने अभी तक 6 मैचों में 136 से ज्यादा के स्ट्राइक रेट से कुल 313 रन बनाए हैं, इसके अलावा वह रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ 132 रनों की बेहतरीन नाबाद पारी भी खेल चुके हैं। पंजाब की टीम भले ही प्लेऑफ में न पहुंचे लेकिन इस सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में केएल राहुल टॉप पर रह सकते हैं।