#4 ऋद्धिमान साहा
कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ खेलते हुए किंग्स इलेवन पंजाब की ओर से ऋद्धिमान साहा ने 2014 के आईपीएल में शानदार शतक जड़ा था। साहा ने उस सीजन में 17 मैचों में 362 रन बनाए थे, जिसमें 115 रनों की शतकीय पारी भी शामिल थी। इसके अलावा उन्होंने 2018 के आईपीएल से पहले मुखर्जी ट्रॉफी में भी 20 गेदों में शतक जड़ सभी को हैरान कर दिया था। साहा ने अपने आईपीएल करियर में अभी तक 120 मैचों में 131.12 के स्ट्राइक रेट से कुल 1765 रन बनाए हैं। ऐसे में यह कहा जा सकता है कि साहा आईपीएल 2020 में हैदराबाद की ओर से ओपनिंग करते हुए दिख सकते हैं।
#3 जॉनी बेयरस्टो
पिछले ही सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से आईपीएल में डेब्यू करने वाले जॉनी बेयरस्टो ने शानदार प्रदर्शन किया था। उन्होंने 2019 के आईपीएल में 10 मैचों में 157.24 के स्ट्राइक रेट से कुल 445 रन बनाए थे, जिसमें 1 शतक और 2 अर्धशतक शामिल थे। वहीं एक बार फिर से बेयरस्टो पर यह टीम फिर से भरोसा जताएगी और उन्हें ओपनिंग करने की जिम्मेदारी देगी।